गेहूं की डिजाइन वाले गोल्डन हूप्स या बाली बेटी को विदा के दौरान दें। ऐसी बालिया बेहद मजबूत होती हैं और सालों साल बेटी के कानों की शोभा बढ़ाएंगी।
रोजना पहनने के लिए हल्की लटकन वाले गोल्ड स्टड्स बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं। आप स्टड्स के लटकन वाले खास डिजाइन खरीद सकती हैं।
अगर बिटिया को फ्लोरल डिजाइन के इयररिंग्स पसंद हैं तो आप 2 से 3 ग्राम में फ्लोरल स्टड्स कस्टमाइज्ड करा सकती हैं। ये दिखने में खूबसूरत होते हैं और मजबूत भी।
नई बहू के ऊपर गोल्डन झुमकियां उन्हें क्लासी लुक देंगी। आप बेटी के लिए सफेद और पीले गोल्ड वाली फैशनेबल झुमकी खरीद दे सकती हैं।
पेंच से बंद होने वाले ड्रॉप गोल्ड इयररिंग्स भी मजबूती के पहचाने जाते हैं। आप 3 से 4 ग्राम में ऐसे इयररिंग्स बेटी के लिए बनवा सकती हैं।
आपको फैशनेबल के साथ ही मजबूत इयरिंग्स चाहिए तो बॉल कटआउट इयरिंग्स का ऑप्शन भी अच्छा रहेगा।