हाथ में पकड़कर सास करेंगी चेक! बेटी को विदाई में दें 7 मजबूत इयररिंग्स
Hindi

हाथ में पकड़कर सास करेंगी चेक! बेटी को विदाई में दें 7 मजबूत इयररिंग्स

गोल्डन वीट हूप्स
Hindi

गोल्डन वीट हूप्स

गेहूं की डिजाइन वाले गोल्डन हूप्स या बाली बेटी को विदा के दौरान दें। ऐसी बालिया बेहद मजबूत होती हैं और सालों साल बेटी के  कानों की शोभा बढ़ाएंगी।  

Image credits: pinterest
बॉल डिजाइन इयररिंग्स
Hindi

बॉल डिजाइन इयररिंग्स

रोजना पहनने के लिए हल्की लटकन वाले गोल्ड स्टड्स बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं। आप स्टड्स के लटकन वाले खास डिजाइन खरीद सकती हैं।

Image credits: pinterest
फ्लोरल डिजाइन स्टड्स
Hindi

फ्लोरल डिजाइन स्टड्स

अगर बिटिया को फ्लोरल डिजाइन के इयररिंग्स पसंद हैं तो आप 2 से 3 ग्राम में फ्लोरल स्टड्स कस्टमाइज्ड करा सकती हैं। ये दिखने में खूबसूरत होते हैं और मजबूत भी।

Image credits: pinterest
Hindi

गोल्डन झुमकी

नई बहू के ऊपर गोल्डन झुमकियां उन्हें क्लासी लुक देंगी। आप बेटी के लिए सफेद और पीले गोल्ड वाली फैशनेबल झुमकी खरीद दे सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

ड्रॉप गोल्ड इयररिंग्स

पेंच से बंद होने वाले ड्रॉप गोल्ड इयररिंग्स भी मजबूती के पहचाने जाते हैं। आप 3 से 4 ग्राम में ऐसे इयररिंग्स बेटी के लिए बनवा सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

बॉल कटआउट इयरिंग्स

आपको फैशनेबल के साथ ही मजबूत इयरिंग्स चाहिए तो बॉल कटआउट इयरिंग्स का ऑप्शन भी अच्छा रहेगा। 

Image credits: social media

100 motifs कांजीपुरम सिल्क में Nita Ambani, छा गई 200 साल पुरानी जूलरी

19+ गर्ल्स का दिखेगा जलवा, कॉलेज में पहनें BB Fame चुम दरांग की ड्रेस

50+ में दिखेंगी बोल्ड हसीना ! मलाइका अरोड़ा सी साड़ी पहन दिखाएं जलवा

Basant Panchami पर लगें संस्कारों की खान, ग्रीन-येलो सूट से दिखाएं शान