सर्दियों में गर्माहट से भर जाएगा लिविंग रूम, कम बजट में ऐसे सजाएं कमरा
Hindi

सर्दियों में गर्माहट से भर जाएगा लिविंग रूम, कम बजट में ऐसे सजाएं कमरा

सर्दियों में लिविंग रूम की सजावट
Hindi

सर्दियों में लिविंग रूम की सजावट

सर्दियों में रूम की सजावट पर खास ध्यान देने की जरूरत होती है। सोफे, कुर्सियां या फिर बिस्तरों पर गर्माहट लाने के लिए होम डेकोर में बदलाव करना चाहिए।

Image credits: pinterest
1. सही कुशन कवर करें यूज
Hindi

1. सही कुशन कवर करें यूज

सर्दियों में लिविंग के साथ ड्राइंग रूम के कुशन कवर को चेंज करें। ऊनी कुशन कवर यूज करें ताकि इनसे गर्माहट मिल सके।

Image credits: pinterest
2. लाइट्स भी करें चेंज
Hindi

2. लाइट्स भी करें चेंज

लाइट्स घरों में गर्माहट लाने का काम करती है। इसलिए सर्दियों में घरों में सही लाइट्स का यूज करें। लिविग रूम में टेबल लैंप, फर्श लैंप और स्ट्रिंग लाइट को लगाएं।

Image credits: pinterest
Hindi

3. लिविंग रूम में लगाएं कारपेट

सर्दियों में फर्श एकदम ठंडा हो जाता है। इससे बचने के लिए आप लिविंग और ड्राइंग रूम में कारपेट बिछाए। इससे कमरे में गर्माहट बनी रहेंगी।

Image credits: pinterest
Hindi

4. कैंडल्स और फायर प्लेस

लिविंग रूम में खूशबूदार कैंडल लगाएं, इससे भी मौहाल में गर्माहट फैलेंगी। साथ ही फायर प्लेस को लाइट करें ताकि पूरा रूम गर्म हो जाए।

Image credits: pinterest
Hindi

5.सर्दियों में चेंज करें रूम का कलर

सर्दियों में लिविंग और ड्राइंग रूम में लगे बेडशीट, पिलो कवर, सोफा कवर, कुशन कवर के कलर्स को चेंज करें। मतलब डार्क कलर का यूज करें, इससे भी गर्माहट फैलती हैं।

Image credits: pinterest

बजट+बीवी दोनों रहेंगे खुश ! सुहागरात पर पहनाएं 18k रोज गोल्ड मंगलसूत्र

60+ में सास लगेंगी Nita Ambani सी ट्रेंडी, लें फुल स्लीव Velvet Blouse

हाथ में पकड़कर सास करेंगी चेक! बेटी को विदाई में दें 7 मजबूत इयररिंग्स

100 motifs कांजीपुरम सिल्क में Nita Ambani, छा गई 200 साल पुरानी जूलरी