सर्दियों में रूम की सजावट पर खास ध्यान देने की जरूरत होती है। सोफे, कुर्सियां या फिर बिस्तरों पर गर्माहट लाने के लिए होम डेकोर में बदलाव करना चाहिए।
सर्दियों में लिविंग के साथ ड्राइंग रूम के कुशन कवर को चेंज करें। ऊनी कुशन कवर यूज करें ताकि इनसे गर्माहट मिल सके।
लाइट्स घरों में गर्माहट लाने का काम करती है। इसलिए सर्दियों में घरों में सही लाइट्स का यूज करें। लिविग रूम में टेबल लैंप, फर्श लैंप और स्ट्रिंग लाइट को लगाएं।
सर्दियों में फर्श एकदम ठंडा हो जाता है। इससे बचने के लिए आप लिविंग और ड्राइंग रूम में कारपेट बिछाए। इससे कमरे में गर्माहट बनी रहेंगी।
लिविंग रूम में खूशबूदार कैंडल लगाएं, इससे भी मौहाल में गर्माहट फैलेंगी। साथ ही फायर प्लेस को लाइट करें ताकि पूरा रूम गर्म हो जाए।
सर्दियों में लिविंग और ड्राइंग रूम में लगे बेडशीट, पिलो कवर, सोफा कवर, कुशन कवर के कलर्स को चेंज करें। मतलब डार्क कलर का यूज करें, इससे भी गर्माहट फैलती हैं।