Hindi

नहीं पड़ेगी बिछिया की जरूरत ! पैरों की शान बढ़ाएंगी जोधा पायल डिजाइन

Hindi

जोधा पायल डिजाइन

सुहाग पायल बिछिया के बिना अधूरा है लेकिन अगर दोनों पहना जाये तो आउटफिट ओवरलुक लगने लगता है। ऐसे में हम आपके लिए जोधा पायल लाये हैं जिसे पहनने के बाद बिछिया की जरूरत नहीं पड़ेगी।

Image credits: instagram
Hindi

स्टोन वाली चांदी की पायल

जोधा पायल अन्य पायलों से ज्यादा हैवी और रॉयल लुक देती हैं। आप ओवर लुक से बचना चाहती हैं तो स्टोन वाली ऐसी पायल खरीदें। ये मीनाकरी और चांदी दोनों डिजाइन में मिल जायेगी। 

Image credits: instagram
Hindi

नग वाली जोधपुरी पायल

ससुराल में नई बहू के ठाठ दिखाने है तो आप नग वर्क पर ऐसी जोधपुरी पायल पहनें। आजकल ये बहुत ज्यादा डिमांड में है। सुनार की दुकान पर इस तरह की पायल कई रेंज और वैरायटी में मिल जायेगी।

Image credits: instagram
Hindi

मोती वर्क चांदी की पायल

सेलेब फैशन पसंद हैं तो ट्रे्डिशनल से हटकर आप मोती वाली सिल्वर पायल चुनें। ये पैरों की शान बढ़ाने के साथ बहुत खूबसूरत लुक देती है। चांदी खरीदने का बजट नहीं है तो ड्यूप ले सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

फ्लोरल वर्क सिल्वर पायल डिजाइन

अनकट स्टोन पर बनी फ्लोरल वर्क सिल्वर पायल हर उम्र की महिला के ऊपर अच्छी लगेगी। आप शादी-ब्याह के लिए पायल ढूंढ रही हैं तो इसे विकलप् बनाएं। आजकल ये खूब डिमांड में भी हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

राजस्थानी पायल डिजाइन

राजस्थानी पायल एंटीक डिजाइन के साथ आती है। जिसमें घुंघरू की बजाय छोटे-छोटे आईबॉल लगी है। वैसे तो अक्सर इस डिजाइन में हुक लगा रहता है, आप इसमें कफ भी लगा सकते हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

पर्ल वर्क जोधा पायल

मीनाकरी पायल से हटकर पैरों को मोती वर्क जोधा पायल से पैरों को सजाएं। ये पायल दुल्हन की पैरों की खूबसूरती में और भी ज्यादा चार चांद लगाएंगे।आर्टिफिशियल डिजाइन में इसे खरी सकती हैं।

Image credits: instagram

सर्दियों में गर्माहट से भर जाएगा लिविंग रूम, कम बजट में ऐसे सजाएं कमरा

बजट+बीवी दोनों रहेंगे खुश ! सुहागरात पर पहनाएं 18k रोज गोल्ड मंगलसूत्र

60+ में सास लगेंगी Nita Ambani सी ट्रेंडी, लें फुल स्लीव Velvet Blouse

हाथ में पकड़कर सास करेंगी चेक! बेटी को विदाई में दें 7 मजबूत इयररिंग्स