हर लड़का हो जाएगा लट्टू! इन 5 चीजों को करके पाएं No Makeup Look
Hindi

हर लड़का हो जाएगा लट्टू! इन 5 चीजों को करके पाएं No Makeup Look

स्किन करें मॉइस्चराइज्ड
Hindi

स्किन करें मॉइस्चराइज्ड

चेहरे पर मेकअप लगाने से पहले हमेशा अपनी स्किन को मॉइस्चराइज करना चाहिए। यह आपकी स्किन ड्राई नहीं होने देता है।

Image credits: Social Media
फाउंडेशन
Hindi

फाउंडेशन

फिर नो मेकअप लुक पाने के लिए आपको अपनी स्किन टोन के हिसाब के फाउंडेशन की एक पतली लेयर अप्लाई करनी चाहिए।

Image credits: Social Media
फेस पाउडर
Hindi

फेस पाउडर

फाउंडेशन सेट होने के बाद चेहरे पर फेस पाउडर लगाएं। इससे आपका नो मेकअप लुक खिलकर सामने आएगा।

Image credits: Social Media
Hindi

कंसीलर

वहीं चेहरे पर डार्क स्पॉट्स को छुपाने के लिए आपको कंसीलर लगाएं। यह आपको नो मेकअफ लुक देने का काम करेगा।

Image credits: Social Media
Hindi

आईलैशेज

परफेक्ट नो मेकअप लुक पाने के लिए आप आईलैशेज पर मस्कारा जरूर लगाएं। इससे आपकी आंखें बड़ी और आकर्षक लगेंगी।

Image credits: Social Media
Hindi

न्यूड लिप कलर

फिर आखिरी में अपने स्किन टोन के हिसाब से न्यूड लिप कलर चुनें। इसे लगाने के बाद आपका नो मेकअप लुक पूरा हो जाएगा।

Image credits: Social Media

गोरी मैम सी दिखेंगी मॉर्डन+ग्लैम, चुनें Saumya Tandon से 6 हेयरस्टाइल

मम्मी की पुरानी ऊन के टुकड़ों से बनाएं 7 क्यूट DIY Craft

नहीं पड़ेगी बिछिया की जरूरत ! पैरों की शान बढ़ाएंगी जोधा पायल डिजाइन

सर्दियों में गर्माहट से भर जाएगा लिविंग रूम, कम बजट में ऐसे सजाएं कमरा