न खुलने की टेंशन न बिखरने की जुड़ा में लगाएं ये Trendy Bun Cage Design
Hindi

न खुलने की टेंशन न बिखरने की जुड़ा में लगाएं ये Trendy Bun Cage Design

देखें बन केज के डिजाइन
Hindi

देखें बन केज के डिजाइन

बिखरे बालों से परेशान? ट्रेंडी बन केज से पाएं आसान और स्टाइलिश हेयरस्टाइल। अलग-अलग डिज़ाइन और मेटल में उपलब्ध, ये केज आपके बालों को देंगे खूबसूरत और फंकी लुक।

Image credits: Pinterest
कॉपर बन केज डिजाइन
Hindi

कॉपर बन केज डिजाइन

ब्रास कलर में बन केज नहीं पसंद तो आपके लिए कॉपर और रोज़ गोल्ड कलर में भी खूबसूरत बन केज मिलेगा, जो आपके बालों को बांधने के साथ खूबसूरत लुक भी देगा। 

Image credits: Pinterest
फ्लोरल बन केज विथ डबल स्टीक
Hindi

फ्लोरल बन केज विथ डबल स्टीक

बाल घने और लंबे हैं, तो आपके लिए भी बड़े साइज में बन केज मिल जाएगा। आपको बड़े बन केज में दो स्टीक मिलेगी जिससे बाल केज में अच्छे से फिक्स होंगे और निकलेंगे नहीं।

Image credits: Pinterest
Hindi

स्टोन एडॉर्न ब्रास बन केज

बालों को फंकी और अट्रेक्टीव लुक देना चाहते हैं, तो इस तरह के स्टोन लगे हुए ब्रास के बन केज आपके बालों पर खूब जचेगी, यदि आपके बाल पतले हैं, तो इस तरह के छोटे साइज के बन केज लें।

Image credits: Pinterest
Hindi

स्क्वायर स्पाइरल शेप बन केज

स्क्वायर स्पाइरल शेप बन केज की ये डिजाइन सिंपल और बालों को एस्थेटिक लुक दे रही है। इस तरह के बन केज सिंपल होते हैं और इसमें बाल फंसने का डर भी कम होता है।

Image credits: Pinterest
Hindi

सिल्वर बन केज डिजाइन

बन केज में आपको प्लेन से लेकर स्टोन वर्क के साथ ब्रास, गोल्डन, सिल्वर और कॉपर समेत कई तरह के बन केज मिल जाएगा। आप अस तरह से सिल्वर बन केज भी डेलीवियर के लिए ले सकते हैं।

Image credits: Pinterest

हर लड़का हो जाएगा लट्टू! इन 5 चीजों को करके पाएं No Makeup Look

गोरी मैम सी दिखेंगी मॉर्डन+ग्लैम, चुनें Saumya Tandon से 6 हेयरस्टाइल

मम्मी की पुरानी ऊन के टुकड़ों से बनाएं 7 क्यूट DIY Craft

नहीं पड़ेगी बिछिया की जरूरत ! पैरों की शान बढ़ाएंगी जोधा पायल डिजाइन