न खुलने की टेंशन न बिखरने की जुड़ा में लगाएं ये Trendy Bun Cage Design
Other Lifestyle Jan 20 2025
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Pinterest
Hindi
देखें बन केज के डिजाइन
बिखरे बालों से परेशान? ट्रेंडी बन केज से पाएं आसान और स्टाइलिश हेयरस्टाइल। अलग-अलग डिज़ाइन और मेटल में उपलब्ध, ये केज आपके बालों को देंगे खूबसूरत और फंकी लुक।
Image credits: Pinterest
Hindi
कॉपर बन केज डिजाइन
ब्रास कलर में बन केज नहीं पसंद तो आपके लिए कॉपर और रोज़ गोल्ड कलर में भी खूबसूरत बन केज मिलेगा, जो आपके बालों को बांधने के साथ खूबसूरत लुक भी देगा।
Image credits: Pinterest
Hindi
फ्लोरल बन केज विथ डबल स्टीक
बाल घने और लंबे हैं, तो आपके लिए भी बड़े साइज में बन केज मिल जाएगा। आपको बड़े बन केज में दो स्टीक मिलेगी जिससे बाल केज में अच्छे से फिक्स होंगे और निकलेंगे नहीं।
Image credits: Pinterest
Hindi
स्टोन एडॉर्न ब्रास बन केज
बालों को फंकी और अट्रेक्टीव लुक देना चाहते हैं, तो इस तरह के स्टोन लगे हुए ब्रास के बन केज आपके बालों पर खूब जचेगी, यदि आपके बाल पतले हैं, तो इस तरह के छोटे साइज के बन केज लें।
Image credits: Pinterest
Hindi
स्क्वायर स्पाइरल शेप बन केज
स्क्वायर स्पाइरल शेप बन केज की ये डिजाइन सिंपल और बालों को एस्थेटिक लुक दे रही है। इस तरह के बन केज सिंपल होते हैं और इसमें बाल फंसने का डर भी कम होता है।
Image credits: Pinterest
Hindi
सिल्वर बन केज डिजाइन
बन केज में आपको प्लेन से लेकर स्टोन वर्क के साथ ब्रास, गोल्डन, सिल्वर और कॉपर समेत कई तरह के बन केज मिल जाएगा। आप अस तरह से सिल्वर बन केज भी डेलीवियर के लिए ले सकते हैं।