Hindi

5 धर्मावरम साड़ियां भारत में सबसे मशहूर, अमीरी की हैं स्टेटस सिंबल!

Hindi

स्टेटस सिंबल हैं धर्मावरम साड़ियां

धर्मावरम साड़ियां, भारत में बहुत लोकप्रिय हैं। ये साड़ियां सुंदरता और भव्यता के लिए जानी जाती हैं और इन्हें एक स्टेटस सिंबल भी माना जाता है। जानें धर्मावरम साड़ियों की 5 किस्में।

Image credits: Our own
Hindi

इकत साड़ी

इस धर्मावरम साड़ी को सूत या रेशम के धागों से बुना जाता है। इकत साड़ियां आमतौर पर विभिन्न रंगों में उपलब्ध होती हैं, इन पर ज्यामितीय और अमूर्त डिजाइन बने होते हैं।

Image credits: Our own
Hindi

कलमकारी साड़ी

इस धर्मावरम साड़ी में कलमकारी एक पारंपरिक हाथ से चित्रित डिजाइन होता है। कलमकारी साड़ियां आमतौर पर सफेद, क्रीम और ऑफ-व्हाइट रंगों में मिलती है और प्राकृतिक रंगों का उपयोग होता है।

Image credits: Our own
Hindi

अरनी साड़ी

अरनी साड़ियां आमतौर पर गुलाबी, नारंगी और पीले रंगों में उपलब्ध होती हैं। इसे सूत और रेशम के धागों के मिश्रण से बुना जाता है और इसमें सोने और चांदी के तारों का काम होता है।

Image credits: Our own
Hindi

कोरकपल्ली साड़ी

इसमें सोने और चांदी के तारों का काम होता है. कोरकपल्ली साड़ियां आमतौर पर सफेद, क्रीम और ऑफ-व्हाइट रंगों में उपलब्ध होती हैं, और इन पर सरल और सुरुचिपूर्ण डिजाइन बने होते हैं।

Image credits: Our own
Hindi

पट्टू साड़ी

पट्टू साड़ियां, धर्मावरम साड़ी का सबसे लोकप्रिय प्रकार है। इसे रेशम के धागों से बुना जाता है और इसमें सोने और चांदी के तारों का काम होता है।

Image credits: Our own

सास लेगी संस्कारी बहु की बलाएं, बनाएं Rupali Ganguly की 10 हेयरस्टाइल

साड़ी में लगेंगी संस्कारी नारी, TV के अनुपमा से सीखें पहनने का तरीका

धनश्री वर्मा से सीखें कैसे पहनना है लॉन्ग कुर्ती, लगेंगी सुंदर बाला

पहनने पर एकदम फूली-फूली नजर आती है बनारसी साड़ी, तो अपनाएं ये टिप्स