Hindi

पहनने पर एकदम फूली-फूली नजर आती है बनारसी साड़ी, तो अपनाएं ये टिप्स

Hindi

बनारसी साड़ी पहनने से पहले फॉलो करें यह टिप्स

किसी भी फंक्शन, वेडिंग या पार्टी में अगर आप एलिगेंट लुक चाहती हैं और बनारसी साड़ी पहन रही है, तो इसे पहनने से पहले कुछ टिप्स अपना कर आप इसे एकदम परफेक्ट ड्रेप कर सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

साड़ी को अच्छी तरह से प्रेस करें

जी हां, बनारसी साड़ी को ड्रेप करने से पहले उसे अच्छी तरह से प्रेस कर लें। इसमें एक भी क्रीज नहीं आनी चाहिए, नहीं तो प्लीट्स ठीक से नहीं बनेंगी।

Image credits: social media
Hindi

पेटीकोट की जगह पहने शेपवियर

बनारसी साड़ी पहनने के लिए आप पेटीकोट की जगह शेपवियर का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। इससे फिटिंग बेहतर आती है और फिगर बहुत अच्छी तरह से फ्लॉन्ट होता है।

Image credits: social media
Hindi

इस तरह पहनें बनारसी साड़ी

बनारसी साड़ी पहनने के लिए पेटीकोट या शेपवियर पहनने के बाद साड़ी को इसके आसपास लपेटे, फिर लोअर प्लीट्स बनाएं और पिनअप करने के बाद हाथों से या एक स्ट्रेटनर से प्रेस करें।

Image credits: social media
Hindi

पल्लू को अच्छे से पिनअप करें

लोअर प्लीट्स बनाने के बाद आप साड़ी को राउंड करते हुए लेफ्ट शोल्डर पर पल्लू लें और हाथों से प्रेस करते हुए इसे सेट कर लें, फिर एक पिन से सिक्योर करें।

Image credits: social media
Hindi

शोल्डर पर इस तरह से बनाएं प्लीट्स

अगर आप फ्री हैंड साड़ी की जगह प्लीट्स बनाना चाहते हैं तो पहले इससे अच्छे से बड़ी-बड़ी प्लीट्स बना लें। एक प्रेस की मदद से इस आयरन कर लें, फिर शोल्डर पर पिनअप करें।

Image credits: social media
Hindi

सही ब्लाउज चुनें

बनारसी साड़ी पहनने के दौरान आप इस पर एकदम परफेक्ट फिटिंग का ब्लाउज पहनें। इससे साड़ी का लुक और ज्यादा अच्छा आता है और साड़ी खिसकती भी नहीं है।

Image credits: social media
Hindi

परफेक्ट लुक के लिए ज्वेलरी का रखें ध्यान

बनारसी साड़ी अपने आप में ही बहुत हैवी होती है, ऐसे में आप इसके ऊपर लाइटवेट ज्वेलरी पहन सकती हैं। आप चाहे तो चोकर सेट और स्टड्स इयररिंग्स पहनें।

Image Credits: social media