Hindi

Bamboo Saree के 8 ऑप्शन, जिसकी खूबसूरती सालो-साल रहेगी बनी

Hindi

इलेक्ट्रिक ब्लू बंबू सिल्क साड़ी

बंबू से बने इलेक्ट्रिक ब्लू कलर की इस साड़ी में मॉडल बहुत ही सुंदर लग रही हैं। साड़ी के बॉर्डर पर लेस लगाया गया है जो इसकी सुंदरता बढ़ा रही है। इस तरह की साड़ी 2-3 K में मिलेगी।

Image credits: Instagram
Hindi

लाइट ग्रीन बंबू सिल्क प्रिटेंड

लाइट ग्रीन बंबू सिल्क प्रिटेंड साड़ी को आप पार्टी वियर के लिए खरीद सकती हैं। इसकी चमक रात में और खिलकर सामने आती है। इसकी कीमत 3 हजार के नीचे है।

Image credits: Instagram
Hindi

पिंक बंबू सिल्क साड़ी

अगर आप गुलाबी कलर पहनने की शौकीन है तो फिर इस तरह की साड़ी खरीद सकती हैं। 5 हजार के अंदर में यह डिजाइनर साड़ी आपको मिल जाएंगी।

Image credits: Instagram
Hindi

बनारसी साटन बंबू जाल साड़ी

बनारसी साटन बंबू जाल साड़ी देखने में बहुत ही सुंदर लगती है। हालांकि इस तरह की साड़ी खरीदने के लिए काफी पैसे खर्च करने पड़ेंगे। इस साड़ी की बात करें तो 36K इसकी कीमत है।

Image credits: Instagram
Hindi

ग्रीन बंबू सिल्क साड़ी

खूबसूरत प्रिंट से सजे ग्रीन बंबू सिल्क साड़ी आप वेडिंग सीजन में पहन सकती हैं। हालांकि इस साड़ी की बात करें तो इसकी कीमत 2 हजार के अंदर ही है। 

Image credits: Instagram
Hindi

लाइट पिंक बंबू सिल्क साड़ी

हाथों से बुनाई करके बनाई गई ये लाइट पिंक साड़ी काफी सुंदर लग रही है। एलिगेंट लुक के लिए आप इसे ट्राई कर सकती हैं। इसके लिए आपको 5-10 K खर्च करने होंगे।

Image credits: Instagram
Hindi

पिंक प्लेन बंबू प्रिंट साड़ी

अगर आप प्लेन साड़ी पहनने की शौकीन हैं तो फिर इस तरह की साड़ी खरीद सकती हैं। यह आपको क्लासिक लुक देता है। ऑफिस या किसी बड़े इवेंट में आप इसे कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram

स्मॉल ब्रेस्ट लगेंगे बल्की, जब पहनेंगी ये लेटेस्ट पर्ल ड्रेस और ब्लाउज

अनुष्का शर्मा के 10 साड़ी-ब्लाउज लुक्स, समर के मौसम के लिए है परफेक्ट

Labour day 2024 Quotes: मजदूर दिवस पर ऐसे करें श्रमिकों का सम्मान

कौन है Sudha Reddy, जो कपड़े और गहने में देती हैं नीता अंबानी को टक्कर