Hindi

Labour day 2024 Quotes: मजदूर दिवस पर ऐसे करें श्रमिकों का सम्मान

Hindi

लेबर डे 2024

मजदूर दिवस पर, आइए हमारे राष्ट्र के निर्माण में मदद करने वाले हर एक श्रमिक की कड़ी मेहनत, समर्पण और योगदान का जश्न मनाएं। मजदूर दिवस की शुभकामनाएं!

Image credits: Freepik
Hindi

श्रमिक दिवस

मजदूर दिवस हमारे समाज की समृद्धि और प्रगति में श्रमिकों के अमूल्य योगदान की याद दिलाता है। आपके समर्पण और प्रतिबद्धता के लिए धन्यवाद।

Image credits: Freepik
Hindi

मजदूर दिवस 2024

उन सभी मेहनती व्यक्तियों को, जो हमारे समुदायों को आगे बढ़ाने में अपना समय, प्रयास और कौशल का योगदान देते हैं - मजदूर दिवस की शुभकामनाएं!

Image credits: Freepik
Hindi

लेबर डे मैसेज

मैं मजदूर हूं मजबूर नहीं, यह कहने में मुझे शर्म नहीं, अपने पसीने की खाता हूं, मैं मिट्टी को सोना बनाता हूं।

Image credits: Freepik
Hindi

लेबर डे विशेज इन हिंदी

हाथों में लाठी है, मजबूत उसकी कद-काठी है, हर बाधा वो कर देता है दूर, दुनिया उसे कहती हैं मजदूर। हैप्पी लेबर डे 2024

Image credits: Freepik
Hindi

लेबर डे कोट्स

अमीरी में अक्सर अमीर अपनी सुकून को खोता हैं, मजदूर खा के सूखी रोटी बड़े आराम से सोता हैं। मजदूर दिवस की शुभकामनाएं।

Image credits: Freepik
Hindi

मजदूर दिवस शुभकामना संदेश

मजदूर ऊंचाई की नींव है, गहराई में है पर अंधकार में क्यों, उसे तुच्छ ना समझना, वो देश का गुरूर है।

Image credits: Freepik
Hindi

श्रमिक दिवस शुभकामना संदेश

आज, हम सभी श्रमिकों की कड़ी मेहनत और बलिदान को सलाम करते हैं। आपका योगदान हमारी अर्थव्यवस्था की रीढ़ है। मजदूर दिवस की बधाई।

Image credits: Freepik
Hindi

लेबर डे व्हाट्सएप स्टेटस

कोई खेत में है कोई दफ्तर में, कोई नौकर है कोई अफसर में, मजदूर हैं सब मजदूर यहां, कोई हर दिन है कोई अवसर में।

Image credits: Freepik
Hindi

लेबर डे कोट्स इन हिंदी

अगर इस जहां में मजदूर का न नामो-निशां होता, फिर न होता हवामहल और न ही ताजमहल होता। मजदूर दिवस की शुभकामनाएं। 

Image credits: Freepik

कौन है Sudha Reddy, जो कपड़े और गहने में देती हैं नीता अंबानी को टक्कर

लटकते ब्रेस्ट को देगा कसाव, पहनें Mehreen Pirzada सी 10 ब्लाउज

नहीं रोकेगी बीवी जब बियर के बताएंगे फायदे, वीक में बस इतनी ही है पीनी

65 वाली मम्मी लगेंगी सोणी, जब पहनेंगी नीतू कपूर सी 8 सूट