Hindi

नहीं रोकेगी बीवी जब बियर के बताएंगे फायदे, वीक में बस इतनी ही है पीनी

Hindi

पोषक तत्वों से भरपूर

बीयर में विभिन्न विटामिन, खनिज और एंटीऑक्सीडेंट होते हैं। यह बी विटामिन जैसे बी1, बी2, बी6 और बी12 के साथ-साथ मैग्नीशियम, फॉस्फोरस और सेलेनियम जैसे खनिजों का सोर्स है।

Image credits: freepik
Hindi

हार्ट हेल्थ

कम बीयर का सेवन करने वाले लोगों में हार्ट रोग का जोखिम कम होता है। इसका कारण बीयर में मौजूद अल्कोहल की मात्रा और कुछ एंटीऑक्सीडेंट्स हैं जो हार्ट हेल्थ के लिए ठीक होता है।

Image credits: freepik
Hindi

बोन हेल्थ

कुछ अध्ययनों से पता चलता है कि बीयर का सेवन हड्डियों के घनत्व में योगदान कर सकता है और ऑस्टियोपोरोसिस के खतरे को कम कर सकता है। बियर में सिलिकॉन होता है जो हड्डियों से जुड़ा है।

Image credits: freepik
Hindi

किडनी हेल्थ

कुछ शोध बताते हैं कि बीयर के सेवन से इसमें हाई वाटर कंटेंट और मूत्रवर्धक गुणों के कारण गुर्दे की पथरी का खतरा कम हो सकता है, जो पथरी के निर्माण को रोकने में मदद कर सकता है।

Image credits: freepik
Hindi

ब्रेन हेल्थ से जुड़ा

बीयर सहित मध्यम शराब का सेवन, वृद्ध वयस्कों में मेमोरी पावर बढ़ाता है। यह मनोभ्रंश के जोखिम को कम करता है।

Image credits: Wikipedia
Hindi

बीयर का सेवन कितना?

महिलाओं को बीयर एक दिन में सिर्फ एक केन पीनी चाहिए। जबकि पुरुषों के लिए 2 केन ठीक होता है। यानी वीक में 7 केन महिलाओं के लिए और पुरुषों के लिए 14 केन से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

Image Credits: our own