Other Lifestyle

पतिदेव के होश होंगे धुंआ-धुंआ! पहनें मोनालिसा जैसे 8 बस्टियर ब्लाउज

Image credits: Our own

ऑफ शोल्डर ब्लाउज डिजाइन

यह दिखने में जितना सिंपल होता है, उतना ही खूबसूरत नजर आता है। ऑफ शोल्डर ब्लाउज पर साड़ी की ड्रेप करना बहुत ही खूबसूरत लगता है। इसके लिए आप कर्ली हेयर स्टाइल को चुनें। 

Image credits: Our own

फ्रंट बो स्टाइल फुल स्लीव ब्लाउज

इसे बनवाने के लिए आप पतले मैटलिक फैब्रिक इस्तेमाल करें। इस तरह के ब्लाउज को आप साड़ी ही नहीं स्कर्ट, लहंगा और जींस के साथ भी वियर कर सकती हैं। ये आपको भीड़ में भी अलग लुक देंगे।

Image credits: Our own

डीप-U सीक्विन वर्क ब्लाउज

इस तरह का ब्लाउज आप साटन और शिफॉन साड़ी के साथ पहन सकती हैं। लाइट सीक्विन वर्क के साथ इस ब्लाउज को और स्टाइलिश लुक देना है तो पफ स्लीव का इस्तेमाल भी कर सकती हैं।

Image credits: Our own

डीप स्वीटहार्ट नेक ब्लाउज

अगर आपके कंधे भारी है तो आप होल्डर पैटर्न में डीप स्वीटहार्ट नेक ब्लाउज भी कैरी कर सकती हैं। पीछे से बैकलेस के साथ फ्रंट नेकलाइन के लिए स्वीटहार्ट नेक शानदार चॉइस रहती है।

Image credits: Our own

ट्यूब स्टाइल हॉल्टर नेक ब्लाउज

पार्टी वियर लुक में इस तरह का ट्यूब स्टाइल हॉल्टर नेक ब्लाउज बहुत ही ज्यादा खूबसूरत नजर आता है। ऐसे ब्लाउज पैटर्न को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीकों से खरीद सकते हैं।

Image credits: Our own

मिरर वर्क ब्लाउज डिजाइन

इस तरह के ब्लाउज़ आजकल रेडीमेड भी मिल जाते हैं। आप इसमें कलरफुल ब्लाउज डिजाइ भी चुन सकती हैं जो कि आपके लुक को निखार देंगे। चाहें तो बैकलेस बनवाकर डोरी का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

Image credits: Our own

डीप लीप डिजाइन ब्लाउज

इस तरह का ब्लाउज ज्यादातर हॉल्टर नेक लाइन या नूडल स्ट्रैप के साथ ही पसंद किया जाता है। यह देखने में बहुत ही खूबसूरत लगता है। इसे फ्लोरल या सिल्क साड़ी के साथ पेयर करें। 

Image credits: Our own