Hindi

बनारसी-कांजीवरम नहीं, समर वेडिंग में पहनें 10 तरह की झीनी साड़ी

Hindi

पिंक सीक्वेंस वर्क नेट की साड़ी

समर में शादी के दौरान हैवी साड़ी पहनना काफी दिक्कत देती है। ऐसे में आप इस तरह की नेट की साड़ी जिस पर सीक्वेंस वर्क किया गया है उसे कैरी कर सकती है। 

Image credits: Instagram
Hindi

शिफॉन साड़ी

शिफॉन की साड़ी में कैई वैराइटी आते हैं। मॉर्डन से लेकर ट्रेडिशनल लुक वाले शिफॉन की साड़ी आप समर में पहन सकती है। यह काफी लाइट वेटेड रहता है।

Image credits: Instagram
Hindi

ऑर्गेंजा साड़ी

ऑर्गेंजा साड़ी को अगर सही तरह से स्टाइल किया जाए तो यह काफी खूबसूरत लगता है। समर में आप इस तरह की साड़ी भी वेडिंग पार्टी के लिए कैरी कर सकती है।

Image credits: Instagram
Hindi

गोल्डन टिशू साड़ी

गोल्डन कलर की साड़ी की बात ही कुछ और है। यह काफी एलिगेंट लुक देता है और इसे शादी के दौरान पहनकर आप रूप की रानी लग सकती है। हालांकि इस तरह की साड़ी 5000 रु. के ऊपर ही मिलेगी।

Image credits: Instagram
Hindi

रफल शिफॉन साड़ी

अगर आप प्लेन साड़ी की जगह कुछ स्टाइलिश साड़ी डिजाइन खोज रही है। तो भाग्यश्री के इस साड़ी लुक को चुरा सकती है। स्कर्ट पैटर्न में बने रेडी टू वियर साड़ी के ढेरो ऑप्शन मिल जाएंगे।

Image credits: Instagram
Hindi

पीच कलर की स्टोनवर्क साड़ी

झीनी साड़ी पर स्टोन वर्क काफी खूबसूरत लगता है। मीरा राजपूत की तरह आप हैवी वर्क वाले ब्लाउज के साथ इस तरह की साड़ी पहनकर शादी में महफिल लूट सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

शिमरी साड़ी

शिमरी साड़ी भी वेडिंग के लिए परफेक्ट होता है। इस तरह की साड़ी आपको अपने वार्डरोब में शामिल करनी चाहिए। जिसके काफी आराम से आप पहन सकती है।

Image credits: Instagram
Hindi

ट्रांसपेरेंट शिमरी साड़ी

काजोल की यह ग्रीन कलर की साड़ी काफी सुंदर लगती है। ट्रांसपेरेंट शिमरी साड़ी के साथ आप मिनिमल मेकअप कीजिएगा। साड़ी ही इतनी सुंदर है कि हैवी मेकअप की जरूरत नहीं पड़ती है।

Image credits: Instagram
Hindi

लाइम ग्रीन शिफॉन साड़ी

लेस वर्क से सजे शिफॉन की साड़ी भी आजकल ट्रेंड में है। यंग गर्ल पलक तिवारी की तरह साड़ी लुक क्रिएट कर सकती है। हालांकि आप डीप नेकलाइन की जगह राउंड नेक वाले ब्लाउज को पहन सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

रफल स्टाइटल ट्रांसपेरेंट साड़ी

दीपिका पादुकोण की यह साड़ी काफी सुंदर लगती है। ट्रांसपेरेटं साड़ी पर काफी खूबसूरती से रफल वर्क क्रिएट किया गया है। इसके साथ हॉल्टर नेकलाइन ब्लाउज काफी जमता है।

Image Credits: Instagram