Hindi

सामंथा ने वेडिंग ड्रेस पर चलाई कैंची, तलाक के दर्द को ऐसे मिटाया

Hindi

साउथ के साथ बॉलीवुड में मचा रही तहलका

समांथा रुथ प्रभु साउथ के साथ-साथ हिंदी भाषी लोगों पर भी अपनी एक्टिंग और खूबसूरती का जादू चला रही हैं। उनके स्टाइल को लड़कियां कॉपी करती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

काफी स्टाइलिश हैं समांथा

समांथा काफी स्टाइलिश हैं। इंडियन से लेकर वेस्टर्न ड्रेस में वो आए दिन इवेंट में नजर आती हैं। हाल ही में उन्हें एक खास ड्रेस में देखा गया है जिसका सीक्रेट दंग करने वाला था।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लैक ड्रेस में लूटा दिल

समांथा हाल ही में एक इवेंट में ब्लैक गाउन पहनकर शामिल हुईं। उनका गाउन वाकई काफी सुंदर लग रहा था। सवाल है कि यह गाउन उनके लिए खास क्यों था।

Image credits: Instagram
Hindi

वेडिंग ड्रेस से बनाया गाउन

समांथा का यह गाउन उनके वेडिंग ड्रेस से बनाया गया था। नागा चैतन्य के साथ शादी के दौरान उन्होंने व्हाइट ड्रेस पहना था। जिसे उन्होंने कट कराके ब्लैक गाउन में तब्दील करा लिया।

Image credits: Instagram
Hindi

वेडिंग गाउन को मिटाकर तलाक का दर्द भूलाया

वेडिंग गाउन किसी भी लड़की के लिए खास होता है। यह काफी महंगा भी होता है। लेकिन समांथा का अपने वेडिंग गाउन से अटैचमेंट नहीं रहा। इसलिए उन्होंने इसे ब्लैक ड्रेस में बदलवा लिया।

Image credits: Instagram
Hindi

क्रिश्चियन वेडिंग में पहना था व्हाइट गाउन

वैसे तो समांथा ने दो रीति रिवाज से शादी की थी। एक हिंदू धर्म के मुताबिक और दूसरा क्रिश्चियन रीति रिवाज के अनुसार। इस दौरान उन्होंने व्हाइट गाउन पहना था। 

Image credits: Instagram
Hindi

समांथा का स्पेशल मैसेज

इस गाउन को पोस्ट करते हुए लिखा,'जिस ग्रह को हम घर बोलते हैं,उसके लंबी उम्र के लिए जरूरी है।' उन्होंने चीजों को लंबे वक्त तक इस्तेमाल करने का मैसेज दिया।

Image credits: Instagram

एब्स को हैं फ्लॉन्ट करना, तो पहनें Nikki Tamboli सी साड़ी एंड ड्रेस

समर्स रहेंगी COOL-COOL, जब पहनेंगी साक्षी धोनी सी फ्लोरल प्रिंट ड्रेस

59+ में लगेगी सुंदर नारी, पहनें रामायण के सीता सी 10 साड़ी

मम्मी के पुराने दुपट्टे को करें REUSE, बनाएं स्टाइलिश काफ्तान ड्रेस