मम्मी के पुराने दुपट्टे को करें REUSE, बनाएं स्टाइलिश काफ्तान ड्रेस
Other Lifestyle Apr 29 2024
Author: Deepali Virk Image Credits:social media
Hindi
वन शोल्डर कप्तान ड्रेस
अगर आपकी मम्मी के पास डिजिटल प्रिंट की चुन्नी है, तो आप उससे वन शोल्डर का काफ्तान ड्रेस बनवा सकती हैं। इसे ग्लैमरस लुक देने के लिए इसमें एक थाई स्लिट डलवाएं।
Image credits: social media
Hindi
लूज श्रग
पुराने दुपट्टे को रीयूज करने के लिए आप किसी इंडो वेस्टर्न ड्रेस पर श्रग कैरी करने के लिए उसे इस तरीके से स्टिच करवा सकती हैं। यह आपको बहुत ही स्टाइलिश लुक देगा।
Image credits: social media
Hindi
काफ्तान कुर्ती
पुराने फ्लोरल प्रिंट दुपट्टे से आप वी नेक डिजाइन देकर एक काफ्तान कुर्ता बनवा सकती हैं। इसमें फिटिंग के लिए फ्रंट में एक डोरी दें, जिसे आप एडजस्ट कर सकें।
Image credits: social media
Hindi
ट्रांसपेरेंट लॉन्ग काफ्तान ड्रेस
अगर आप बीच वेकेशन पर जा रही हैं, तो इस तरीके से व्हाइट बेस में कोई दुपट्टे के साथ आप लॉन्ग काफ्तान ड्रेस बनवा सकती हैं और इसे स्विम सूट या बिकनी के ऊपर पहन सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
kimono टॉप
प्लेन जॉर्जेट दुपट्टे को रीयूज करने के लिए आप इस तरीके का ट्रांसपेरेंट kimono फ्रंट शॉट और बैक लॉन्ग टॉप बनवा सकती हैं। इसमें पफ स्लीव्स लगाएं और सिजलिंग लुक पाएं।
Image credits: social media
Hindi
बेल स्लीव्स टॉप
पुराने दुपट्टे के साथ आप स्टाइलिश बेल स्लीव्स क्रॉप टॉप बनवा सकती हैं। इसमें फ्रंट नॉट डिजाइन दें और इसे जींस या स्कर्ट के साथ कैरी करें।