Hindi

Sweet से Sexy तक समांथा के ये 10 लुक्स हर नारी के लिए है एकदम परफेक्ट

Hindi

समांथा रुथ प्रभु का साड़ी लुक

आप सामंथा रुथ प्रभु की तरह इंडो वेस्टर्न साड़ी पहन सकती हैं। रेड कलर के हैवी वर्क फुल स्लीव्स टॉप के साथ आप प्लेन हैवी पल्लू वाली हाई थाई स्लिट इंडो वेस्टर्न साड़ी कैरी करें।

Image credits: Instagram
Hindi

ग्रीन सैटिन ड्रेस

किसी भी नाइट पार्टी में सामंथा रुथ प्रभु की तरह आप इस तरह की ग्रीन सैटिन ड्रेस पहन सकती हैं, जिसमें ऊपर ब्लैक कलर के स्ट्रैप्स दिए हुए हैं और पीछे एक लंबा वेल है।

Image credits: Instagram
Hindi

ट्यूब टॉप एंड स्कर्ट

समांथा की तरह एकदम सिजलिंग हॉट लुक अपनाने के लिए आप ब्लैक प्रिंटेड ट्यूब टॉप पहन सकती हैं। इसके साथ फ्लेयर वाली ब्लैक कलर की लॉन्ग स्कर्ट पहने जिस पर कमर के पास प्लीट्स है।

Image credits: Instagram
Hindi

क्रॉप ब्लेजर विद लूज पैंट

ऑफिस गोइंग गर्ल्स पर समांथा का ये लुक बहुत क्लासी लगेगा। जिसमें उन्होंने क्रॉप स्टाइल ब्लेजर कैरी किया, उसके साथ लाइट ब्राउन कलर का लूस पैंट पहना है।

Image credits: Instagram
Hindi

डेनिम ड्रेस

अगर आप जींस और टॉप में कुछ इनोवेटिव ड्रेस पहनना चाहती हैं, तो इस तरीके का कट आउट डेनिम पहनें। इसके साथ कॉर्सेट बैकलेस डेनिम टॉप पहने और एकदम ग्लैमरस लुक पाएं।

Image credits: Instagram
Hindi

बनारसी साड़ी लुक

समांथा की तरह मेहरून कलर की गोल्डन बूटियों वाली सिल्क साड़ी आप भी किसी फंक्शन कैरी करके एकदम खूबसूरत लुक पा सकती हैं। इसके साथ मिनिमल मेकअप करें।

Image credits: Instagram
Hindi

रेड एंड पिंक पैंट सूट

समांथा की तरह आप लाल रंग के हॉल्टर नेक कट आउट फुल स्लीव्स टॉप के साथ पिंक कलर का हाई वेस्ट पैंट पहन कर एकदम स्टनिंग लुक अपना सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

फेदर स्टाइल ड्रेस

किसी भी पार्टी की जान बनने के लिए आप गोल्डन सीक्वेंस वाली थाई हाई स्लिट ड्रेस पहन सकती हैं, जिसमें चेस्ट और स्लीव्स के पास फेदर डिजाइन दिया हुआ है।

Image credits: Instagram
Hindi

बॉडीकॉन क्रॉप टॉप एंड स्कर्ट

अगर आप एकदम स्लिम ट्रिम है, तो सामंथा रुथ प्रभु की तरह ब्लैक कलर का क्रॉप टॉप और कट आउट बॉडीकॉन स्कर्ट पहन सकती हैं, जिसमें नीचे फ्रिल और फेदर डिजाइन दिया है। 

Image credits: Instagram

45 की उम्र में लगता है 25 का, दिन में केवल 1 बार खाना खाता है ये एक्टर

सास की संस्कारी बहू, पति की सेक्सी पत्नी, राशि खन्ना सी 8 साड़ी लुक्स

Wedding Album: मेहंदी से लेकर फेरों तक, कॉपी करें आरती सिंह के लुक्स

वेट्रेस ...एक्ट्रेस और सांसद, BJP की स्मृति ईरानी की दिलचस्प जर्नी