माहिरा शर्मा की तरह आप ब्लू कलर की प्लेन शिफॉन साड़ी के साथ प्रिंटेड सीक्वेंस वाला ब्लू कलर का ही ब्रालेट ब्लाउज पहन सकती हैं, जिसमें डायमंड कट नेकलाइन है और दो स्ट्रैप्स दिए है।
रेड एंड व्हाइट स्ट्रैप्स साड़ी के साथ आप व्हाइट बेस में इस तरीके का बैक स्ट्रैप्स वाला ब्लाउज पहन सकती हैं, जिसमें क्रिस-क्रॉस पैटर्न दिया हुआ है।
आप सैटिन या सिल्क की साड़ी पहन रही है, तो सेम फैब्रिक का पैडेड ब्लाउज बनवाएं। इस पर पतली सी सिल्वर लेस नेकलाइन, शोल्डर स्ट्रैप और ब्लाउज की बॉर्डर पर लगवाएं।
स्मॉल ब्रेस्ट गर्ल्स पर स्क्वायर नेकलाइन उनके शोल्डर को ब्रॉड दिखाता है और ब्रेस्ट भी सुडौल दिखते हैं। ऐसे में आप ग्रे कलर का एल्बो स्लीव्स ब्रॉड स्क्वायर नेक ब्लाउज पहनें।
माहिरा शर्मा की तरह आप इस तरीके का मोनोक्रोम साड़ी लुक भी अपना सकती हैं, जिसमें उन्होंने फ्लोरल प्रिंट ग्रे कलर की साड़ी पहनी है और सेम फैब्रिक का फुल स्लीव्स ब्लाउज पहना है।
अगर आप सिंपल से ब्लाउज में अपने फिगर को फ्लॉन्ट करना चाहती हैं, तो इस तरीके का थ्रेड वर्क किया हुआ हाफ स्लीव्स का ब्लाउज पहनें। इसे बैकलेस बनवाएं और बैक डोरी से डिजाइन दें।
किसी भी प्लेन साड़ी पर वेलवेट एंब्रायडरी किया हुआ ब्लाउज बहुत खूबसूरत लगता है। जैसे माहिरा ने येलो साड़ी पर कंट्रास्ट में ब्लैक कलर का ब्लाउज पहना है, जिस पर गोल्डन जरी वर्क है।