स्मॉल ब्रेस्ट पर 100 टका फिट रहेंगे माहिरा शर्मा के 8 स्टनिंग ब्लाउज
Other Lifestyle Apr 28 2024
Author: Deepali Virk Image Credits:Instagram
Hindi
प्रिंटेड ब्रालेट ब्लाउज
माहिरा शर्मा की तरह आप ब्लू कलर की प्लेन शिफॉन साड़ी के साथ प्रिंटेड सीक्वेंस वाला ब्लू कलर का ही ब्रालेट ब्लाउज पहन सकती हैं, जिसमें डायमंड कट नेकलाइन है और दो स्ट्रैप्स दिए है।
Image credits: Instagram
Hindi
स्ट्रैपी ब्रालेट ब्लाउज
रेड एंड व्हाइट स्ट्रैप्स साड़ी के साथ आप व्हाइट बेस में इस तरीके का बैक स्ट्रैप्स वाला ब्लाउज पहन सकती हैं, जिसमें क्रिस-क्रॉस पैटर्न दिया हुआ है।
Image credits: Instagram
Hindi
सिल्क ब्लाउज
आप सैटिन या सिल्क की साड़ी पहन रही है, तो सेम फैब्रिक का पैडेड ब्लाउज बनवाएं। इस पर पतली सी सिल्वर लेस नेकलाइन, शोल्डर स्ट्रैप और ब्लाउज की बॉर्डर पर लगवाएं।
Image credits: Instagram
Hindi
स्क्वायर नेकलाइन ब्लाउज
स्मॉल ब्रेस्ट गर्ल्स पर स्क्वायर नेकलाइन उनके शोल्डर को ब्रॉड दिखाता है और ब्रेस्ट भी सुडौल दिखते हैं। ऐसे में आप ग्रे कलर का एल्बो स्लीव्स ब्रॉड स्क्वायर नेक ब्लाउज पहनें।
Image credits: Instagram
Hindi
मोनोक्रोम साड़ी ब्लाउज
माहिरा शर्मा की तरह आप इस तरीके का मोनोक्रोम साड़ी लुक भी अपना सकती हैं, जिसमें उन्होंने फ्लोरल प्रिंट ग्रे कलर की साड़ी पहनी है और सेम फैब्रिक का फुल स्लीव्स ब्लाउज पहना है।
Image credits: Instagram
Hindi
थ्रेड वर्क ब्लाउज
अगर आप सिंपल से ब्लाउज में अपने फिगर को फ्लॉन्ट करना चाहती हैं, तो इस तरीके का थ्रेड वर्क किया हुआ हाफ स्लीव्स का ब्लाउज पहनें। इसे बैकलेस बनवाएं और बैक डोरी से डिजाइन दें।
Image credits: Instagram
Hindi
वेलवेट ब्लाउज
किसी भी प्लेन साड़ी पर वेलवेट एंब्रायडरी किया हुआ ब्लाउज बहुत खूबसूरत लगता है। जैसे माहिरा ने येलो साड़ी पर कंट्रास्ट में ब्लैक कलर का ब्लाउज पहना है, जिस पर गोल्डन जरी वर्क है।