Hindi

गोवा वाले बीच पर पहनें ये 8 सुपर सेक्सी Crochet Bralette

Hindi

फ्लावर डिजाइन क्रोशिया टॉप

किसी भी जींस या स्कर्ट के ऊपर इस तरीके का ऑफ व्हाइट कलर का स्लीवलेस क्रोशिया टॉप बहुत खूबसूरत लगेगा, जिसमें पीले कलर के छोटे-छोटे फ्लावर डिजाइन बने हैं।

Image credits: social media
Hindi

क्रोशिया ब्रालेट ब्लाउज

बिकनी, शॉर्ट्स या स्कर्ट के साथ आप इस तरीके का हॉल्टर नेक क्रोशिया ब्रालेट पहन सकती हैं, जो आपको एकदम सेक्सी और स्टनिंग लुक देगा।

Image credits: social media
Hindi

हॉल्टर नेक क्रोशिया ब्रालेट

गोवा वाले बीच पर एकदम चिल मोड में इंजॉय करने के लिए आप इस तरीके का व्हाइट कलर का पतले से स्ट्रैप वाला हॉल्टर नेक क्रोशिया टॉप पहन सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

फ्रंट नॉट क्रोशिया टॉप

ब्राउन कलर के क्रोशिया धागे से बना हुआ हॉल्टर नेक टॉप भी आपको एकदम ग्लैमरस लुक देगा, जिसमें फ्रंट में एक डोरी दी हुई है, जिससे आप नेकलाइन को एडजस्ट कर सकें।

Image credits: social media
Hindi

जीरो नेक क्रोशिया ब्रालेट

किसी भी साड़ी या जींस के ऊपर अगर आप एकदम ग्लैमरस लुक चाहती हैं, तो इस तरीके का जीरो नेक क्रोशिया ब्रालेट पहन सकती है, जिसमें एकदम फाइन थ्रेड वर्क किया है।

Image credits: social media
Hindi

ब्लू फ्लोरल प्रिंट क्रोशिया ब्लाउज

ब्लू कलर के बेस में व्हाइट और येलो कलर के थ्रेड से खूबसूरत फ्लावर डिजाइन बना हुआ ऐसा क्रोशिया ब्लाउज भी आप कैरी करके एकदम क्यूट और स्टाइलिश लुक पा सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

स्ट्रैपी क्रोशिया ब्रालेट

ग्रे कलर के बेस में क्रोशिया से बना हुआ इस तरीके का मोटे स्ट्रैप वाला ब्लाउज भी आप पहन सकती हैं, जिसमें फ्रंट एडजस्ट करने के लिए डोरी दी हुई है।

Image credits: social media

Sweet से Sexy तक समांथा के ये 10 लुक्स हर नारी के लिए है एकदम परफेक्ट

45 की उम्र में लगता है 25 का, दिन में केवल 1 बार खाना खाता है ये एक्टर

सास की संस्कारी बहू, पति की सेक्सी पत्नी, राशि खन्ना सी 8 साड़ी लुक्स

Wedding Album: मेहंदी से लेकर फेरों तक, कॉपी करें आरती सिंह के लुक्स