Hindi

59+ में लगेगी सुंदर नारी, पहनें रामायण के सीता सी 10 साड़ी

Hindi

59 की हुईं दीपिका चिखलिया

दीपिका चिखलिया 29 अप्रैल को अपना 59वां जन्मदिन मना रही हैं। इस उम्र में भी वो कमाल की सुंदर लगती हैं। आइए देखते हैं उनके कुछ साड़ी लुक्स।

Image credits: Instagram
Hindi

येलो तसर सिल्क साड़ी

येलो कलर के तसर सिल्क साड़ी के साथ एकग्ट्रेस ने लेयर वाला नेकलेस पहना है। खुले बाल और नो मेकअप लुक में भी वो काफी सुंदर लग रही हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

सिंदूरी रंग की बनारसी साड़ी

सिंदूरी रंग की बनारसी साड़ी में दीपिका बहुत ही एलिगेंट लुक दे रही हैं। आप इस तरह की साड़ी अपनी मां या सासू मां के लिए खऱीद सकती हैं। किसी भी पर्व  में इस तरह की साड़ी पहन सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

बॉबी प्रिंट ब्लैक साड़ी

ब्लैक कलर के जॉर्जेट साड़ी पर बॉबी प्रिंट खिल रहा है। साड़ी का पल्लू रेड कलर का रखा गया है। खुले बाल और मिनिमल मेकअप में वो खिल रही हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

गोल्डन सिल्क साड़ी

गोल्डन कलर की सिल्क साड़ी का ट्रेंड कभी आउटडेटेड नहीं होता है। आप इस तरह की साड़ी किसी भी ओकेजन पर कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लू शिफॉन साड़ी

ब्लू कलर की डॉट प्रिंट शिफॉन की साड़ी में रामायण की सीता काफी हसीन लग रही हैं। इस तरह की साड़ी आप भी पहनकर कहीं जा सकती हैं। यह हल्का और काफी सुंदर लुक देता है।

Image credits: Instagram
Hindi

पिंक बनारसी सिल्क साड़ी

पिंक कलर की बनारसी सिल्क साड़ी में दीपिका स्मार्ट लुक दे रही हैं। खुले बाल और सन ग्लास में वो फ्यूजन लुक क्रिएट करने की कोशिश कर रही हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

मैरुन ब्लैक साड़ी

घर पर अगर आप कुछ सुंदर सा पहनना चाहती है तो फिर इस तरह की साड़ी ले सकती हैं। यह काफी स्मार्ट लगता है।

Image credits: Instagram
Hindi

अनियन कलर सिल्क साड़ी

प्लेन अनियन कलर सिल्क साड़ी के बॉर्डर पर गोल्डन जरी काम किया गया है। इस तरह की साड़ी हर महिला के वार्डरोब में होना चाहिए। इसे पहनने के बाद एक अलग की खूबसूरती निकलकर सामने आती है।

Image credits: Instagram

मम्मी के पुराने दुपट्टे को करें REUSE, बनाएं स्टाइलिश काफ्तान ड्रेस

स्मॉल ब्रेस्ट पर 100 टका फिट रहेंगे माहिरा शर्मा के 8 स्टनिंग ब्लाउज

गोवा वाले बीच पर पहनें ये 8 सुपर सेक्सी Crochet Bralette

Sweet से Sexy तक समांथा के ये 10 लुक्स हर नारी के लिए है एकदम परफेक्ट