Hindi

एब्स को हैं फ्लॉन्ट करना, तो पहनें Nikki Tamboli सी साड़ी एंड ड्रेस

Hindi

शॉर्ट चोली विद लहंगा

निक्की तंबोली ने काफी सुंदर मल्टीकलर लहंगा पहन रखा है। उन्होंने लहंगा के साथ  ब्रालेट चोली पहनी है। दुपट्टे को उन्होंने पीछे से लिया है। लहंगे में उनका एब्स फ्लॉन्ट हो रहा है।

Image credits: Instagram
Hindi

साड़ी में कर्वी फिगर

हैवी बॉर्डर लेस से सजे शिमरी साड़ी में तंबोली का फिगर देखते ही बन रहा है। डीप नेक ब्लाउज के साथ उन्होंने साड़ी को पहना है। आप भी इस तरह की साड़ी स्टाइल कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

को-ऑर्ड ड्रेस

को-ऑर्ड ड्रेस ट्रेंड में है। इसमें आप अपने फिगर को फ्लॉन्ट कर सकते हैं। क्रॉप टॉप के साथ प्लाजो और ऊपर से जैकेट में तंबोली काफी डैसिंग लुक दे रही हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

सीक्वेंस लहंगा

हैवी सीक्वेंस लहंगा वेडिंग के लिए परफेक्ट है। अगर आपकी दोस्त या फैमिली में शादी है तो फिर इस तरह का लहंगा चुन सकती हैं। हालांकि इसके लिए आपको पैसे ज्यादा खर्च करने होंगे।

Image credits: Instagram
Hindi

वी-शेप ब्लाउज विद ब्लैक साड़ी

ब्लैक साड़ी और वी-शेप ब्लाउज में निक्की अपना एब्स फ्लॉन्ट कर रही हैं। साड़ी को उन्होंने इस तरह स्टाइल किया है कि उनका वन साइड का एब्स साफ नजर आ रहा है।

Image credits: Instagram
Hindi

रेडी टू वियर साड़ी

रेडी टू वियर साड़ी के साथ निक्की ने मिरर वर्क ब्लाुज पहन रखा है। वो इस साड़ी में बहुत ही सुंदर लग रही हैं।कम कीमत में इस तरह की साड़ी आपको मिल जाएगी।

Image credits: Instagram
Hindi

बॉडी हैंगिग गाउन

ग्रीन शिमरी बॉडी हैंगिग गाउन में तंबोली का फिगर उभर कर सामने आ रहा है। अगर आपका फिगर भी इस तरह का है तो फिर कॉकटेल पार्टी में इस तरह का गाउन अपने लिए चुन सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

फ्लोरल प्रिटेंड ड्रेस

तंबोली फ्लोरल प्रिटेंड शिफॉन के इस फ्यूजन ड्रेस में काफी बोल्ड लुक दे रही हैं। इस तरह के आउटफिट के साथ हैवी ईयरिंग्स जोड़ सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

नाइट ड्रेस

बेडरुम में अगर पति को दीवाना बनाना है तो फिर तंबोली के इस ड्रेस को आप रिक्रिएट कर सकती हैं। डीप नेक ब्रा के साथ शॉर्टस पहनकर जब निकलेंगी तो पति बाहों में भरने से नहीं चूकें।

Image credits: Instagram

समर्स रहेंगी COOL-COOL, जब पहनेंगी साक्षी धोनी सी फ्लोरल प्रिंट ड्रेस

59+ में लगेगी सुंदर नारी, पहनें रामायण के सीता सी 10 साड़ी

मम्मी के पुराने दुपट्टे को करें REUSE, बनाएं स्टाइलिश काफ्तान ड्रेस

स्मॉल ब्रेस्ट पर 100 टका फिट रहेंगे माहिरा शर्मा के 8 स्टनिंग ब्लाउज