Hindi

समर्स रहेंगी COOL-COOL, जब पहनेंगी साक्षी धोनी सी फ्लोरल प्रिंट ड्रेस

Hindi

गर्मियों में पहने फ्लोरल प्रिंट स्कर्ट

साक्षी की तरह एकदम क्यूट और स्टाइलिश लुक अपनाने के लिए आप व्हाइट स्टेप वाले टॉप के साथ पर्पल कलर की फ्लोरल प्रिंट स्कर्ट पहन सकती हैं. जिसमें पिंक कलर की फ्लावर्स हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

येलो फ्लोरल प्रिंट ड्रेस

अगर आप डे आउट पर फ्रेंड्स के साथ जा रही हैं, तो इस तरह की पफ स्लीव्स लॉन्ग मिडी ड्रेस पहन सकती हैं। जिसमें साइड पॉकेट दिए हुए हैं और उसमें लाल रंग के फ्लावर्स हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

फ्लोरल प्रिंट साड़ी

पेस्टल शेड में ऑर्गेंजा फैब्रिक में फ्लोरल प्रिंट साड़ी आपको बहुत ही खूबसूरत लुक दे सकती हैं। जिसमें लाल रंग के फूल बने हुए और हरी पत्तियों की डिजाइन दी हुई है।

Image credits: Instagram
Hindi

क्रॉप टॉप और स्कर्ट

साक्षी धोनी की तरह आप रेड बेस में ब्लू और पर्पल कलर फ्लावर बने हुए ऑफ शोल्डर क्रॉप टॉप के साथ सेम मटेरियल की लॉन्ग स्कर्ट कैरी करके एकदम बबली लुक पाएं।

Image credits: Instagram
Hindi

शॉर्ट मिडी ड्रेस

अगर आप फ्लोरल प्रिंट पर शॉर्ट ड्रेस कैरी करना चाहती हैं, तो थ्री लेयर में व्हाइट बेस में ब्राउन कलर की फ्लावर्स बनी इस तरह की ड्रेस कैरी करें। इसमें लूज बेल स्लीव्स दी हुई है।

Image credits: Instagram
Hindi

मल्टी कलर फ्लावर डिजाइन ड्रेस

अपनी गर्ल गैंग के साथ पार्टी के दौरान आप व्हाइट बेस में मल्टी कलर फ्लॉवर्स बनी हुई स्ट्रैप वाली लॉन्ग फ्लोरल प्रिंट ड्रेस पहनकर एकदम स्टाइलिश लुक पा सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ऑफ शोल्डर ड्रेस

येलो कलर के बेस में प्रिंटेड फ्लावर्स वाली शोल्डर ड्रेस आपको गर्मियों में एकदम स्टाइलिश लुक देगी। इसके साथ ओपन हेयर में बैंड और सनग्लासेस लगाकर अपने लुक को पूरा करें।

Image credits: Instagram

59+ में लगेगी सुंदर नारी, पहनें रामायण के सीता सी 10 साड़ी

मम्मी के पुराने दुपट्टे को करें REUSE, बनाएं स्टाइलिश काफ्तान ड्रेस

स्मॉल ब्रेस्ट पर 100 टका फिट रहेंगे माहिरा शर्मा के 8 स्टनिंग ब्लाउज

गोवा वाले बीच पर पहनें ये 8 सुपर सेक्सी Crochet Bralette