Hindi

अनंत-राधिका की पार्टी में छा गईं आतिफ असलम की पत्नी, गाउन में जीता दिल

Hindi

लंदन में सेलिब्रेशन

अनंत और राधिका का प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन जारी है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो हाल ही में लंदन में उन्होंने पार्टी की। जिसमें कई मशहूर हस्तियां पहुंची। सिंगर आतिफ असलम भी पहुंचे।

Image credits: Instagram
Hindi

सारा भरवाना भी पहुंची

बताया जा रहा है कि आतिफ के साथ उनकी पत्नी सारा भरवाना भी पहुंची। उनकी खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रही है।

Image credits: Instagram
Hindi

गाउन में लगी सारा कयामत

सीक्वेंस वर्क से सजे गाउन में सारा भरवाना की खूबसूरती देखते ही बन रही थीं। सटल मेकअप और खुले बालों में वो अपने पार्टी लुक को कंप्लीट की थीं। 

Image credits: Instagram
Hindi

आतिफ के साथ दी पोज

सारा अपने पति आतिफ के साथ जमकर पोज दीं। उन्होंने गाउन के साथ सुंदर सा पर्स लिया था। 

Image credits: Instagram
Hindi

साल 2013 में हुई थी शादी

फेमस सिंगर आतिफ ने साल 2013 में सारा से शादी की थी। वो देखने में इतनी सुंदर है कि लोग उनके दीवाने हो गए। 

Image credits: Instagram
Hindi

क्या करती हैं सारा

सारा भरवाना और आतिफ के 3 बच्चे हैं। दो बेटियां और एक बेटा। वो भी अपने माता-पिता की तरह बेहद सुंदर है। सिंगर की पत्नी हाउस वाइफ हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

स्टाइल में नहीं हैं पीछे सारा

हालांकि सारा भरवाना की स्टाइल किसी एक्ट्रेस से कम नहीं है। सूट में वो इतनी सुंदर लगती है कि नजर ही नहीं हटती है।

Image credits: Instagram
Hindi

मेकअप की जरूरत नहीं पड़ी

तीखे नयन नक्श वाली सारा भरवाना को ज्यादा मेकअप की जरूरत नहीं पड़ती है। आतिफ उनके साथ आए दिन रोमांटिक फोटो शेयर करते हैं। दोनों ने 7 साल डेट करने के बाद शादी की। 

Image credits: Instagram

जीजू के भाई होंगे आपके दीवाने, फ्लॉन्ट तो करें मायरा मिश्रा के ब्लाउज

सिंपल से काले ब्लाउज पर पहनें इन 10 रंगों की सिजलिंग साड़ी

बनारसी-कांजीवरम नहीं, समर वेडिंग में पहनें 10 तरह की झीनी साड़ी

मिलेगा 100% अप्रेजल, बस रिव्यू मीटिंग के लिए अपनाएं ये 7 टिप्स