अनंत-राधिका की पार्टी में छा गईं आतिफ असलम की पत्नी, गाउन में जीता दिल
Other Lifestyle Apr 30 2024
Author: Nitu Kumari Image Credits:Instagram
Hindi
लंदन में सेलिब्रेशन
अनंत और राधिका का प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन जारी है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो हाल ही में लंदन में उन्होंने पार्टी की। जिसमें कई मशहूर हस्तियां पहुंची। सिंगर आतिफ असलम भी पहुंचे।
Image credits: Instagram
Hindi
सारा भरवाना भी पहुंची
बताया जा रहा है कि आतिफ के साथ उनकी पत्नी सारा भरवाना भी पहुंची। उनकी खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रही है।
Image credits: Instagram
Hindi
गाउन में लगी सारा कयामत
सीक्वेंस वर्क से सजे गाउन में सारा भरवाना की खूबसूरती देखते ही बन रही थीं। सटल मेकअप और खुले बालों में वो अपने पार्टी लुक को कंप्लीट की थीं।
Image credits: Instagram
Hindi
आतिफ के साथ दी पोज
सारा अपने पति आतिफ के साथ जमकर पोज दीं। उन्होंने गाउन के साथ सुंदर सा पर्स लिया था।
Image credits: Instagram
Hindi
साल 2013 में हुई थी शादी
फेमस सिंगर आतिफ ने साल 2013 में सारा से शादी की थी। वो देखने में इतनी सुंदर है कि लोग उनके दीवाने हो गए।
Image credits: Instagram
Hindi
क्या करती हैं सारा
सारा भरवाना और आतिफ के 3 बच्चे हैं। दो बेटियां और एक बेटा। वो भी अपने माता-पिता की तरह बेहद सुंदर है। सिंगर की पत्नी हाउस वाइफ हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
स्टाइल में नहीं हैं पीछे सारा
हालांकि सारा भरवाना की स्टाइल किसी एक्ट्रेस से कम नहीं है। सूट में वो इतनी सुंदर लगती है कि नजर ही नहीं हटती है।
Image credits: Instagram
Hindi
मेकअप की जरूरत नहीं पड़ी
तीखे नयन नक्श वाली सारा भरवाना को ज्यादा मेकअप की जरूरत नहीं पड़ती है। आतिफ उनके साथ आए दिन रोमांटिक फोटो शेयर करते हैं। दोनों ने 7 साल डेट करने के बाद शादी की।