Hindi

मई की वेडिंग में लगेंगी नई, चुनें ऐसी 10 लाइटवेट झीनी-झीनी साड़ियां

Hindi

पोल्का प्रिंट सिफॉन साड़ी

सिफॉन साड़ी पहनने में जितनी आसान होती हैं उतना ही आप इसमें कंफर्टेबल भी महसूस करते हैं। इसके अलावा ये शरीर पर अलग से खूबसूरत नजर आती है। इसमें आप रेट्रो डिजाइन भी चुन सकती हैं।

Image credits: our own
Hindi

ऑर्गेंजा साड़ी

ऑर्गेंजा साड़ी पहनने में तो लाइट वेटेड होती हैं साथ ही शरीर पर भी ये हल्की महसूस होती हैं। इसमें आजकल रेडी टू वियर फ्रिल पैटर्न साड़ी खूब चल रही है। 

Image credits: Instagram
Hindi

सेमी सिल्क ब्लेंड साड़ी

इस तरह की साड़ी को आप स्लीवलेस ब्लाउज के साथ वियर कर सकती हैं। इस तरह की साड़ी में आप काफी अट्रैक्टिव नजर आएंगी साथ ही सिल्क फैब्रिक आपको भीड़ से भी अलग दिखाएगा।

Image credits: insta
Hindi

मुलमुल कॉटन साड़ी

खास बात ये है कि इसे पहनने पर महसूस होता है जैसे आपने कुछ फ्लोरल हल्का सा पहना है जिसमें दिनभर ऐसा लगता है कि मानों आपने साड़ी नहीं बल्कि, कुछ अलग ही लाइट वेट कपड़ा पहन लिया हो। 

Image credits: instagram
Hindi

लाइनिंग वर्क सीक्विन साड़ी

बहुत ही ज्यादा सी थ्रू स्टाइल में आने वाली इस तरह की लाइनिंग वर्क सीक्विन साड़ी बेस्ट चॉइस में से एक है। ये साड़ियां बेहद शाइनी होती है और इस समय ट्रेंड में है तो आप जरूर ले लें।

Image credits: our own
Hindi

फ्लोरल प्रिंटेड लिनेन कॉटन साड़ी

अगर आपने फ्लोरल प्रिंटेड कॉटन साड़ी ट्राई नहीं की है तो इस साड़ी को जरूर ट्राई करें। ये फैशन में है और ट्रेंडी भी है। आप चाहें मोटी हों या पतलीआप पर ये साड़ी बेहद खूबसूरत नजर आएगी।

Image credits: our own
Hindi

कॉटन आर्ट प्रिंट साड़ी

अगर सिंपल लुक चाहती हैं तो इस तरह की कॉटन साड़ी वियर करें। ये साड़ी बहुत ही लाइट होती हैं और इस वजह से ये साड़ी गर्मियों में होने वाली शादी में पहनने के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकती है। 

Image credits: Insta
Hindi

चिकनकारी साड़ी

चिकनकारी साड़ियां गर्मियों के लिए बेस्ट हैं। ये बेहद हल्के रंग की में आपको आसानी से मिल जाएंगी। साथ ही ये शरीर पर पहनने में भी ये लाइट वेटेड रहती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

सेमी जॉर्जेट साड़ी

ट्रांसपैरेंट स्टाइल में आने वाली इस तरह की सेमी जॉर्जेट साड़ियों को आप फटाफट पहन लेंगी और फिर बहुत कंफर्टेबल महसूस करेंगी। साथ ही इसमें आप खूबसूरत भी लगेंगी और स्लिम व ट्रिम भी।

Image credits: Instagram

Mom लगेंगी मॉडर्न, मदर्स डे पर गिफ्ट करें शेफाली शाह से साड़ी ब्लाउज

पतिदेव के होश होंगे धुंआ-धुंआ! पहनें मोनालिसा जैसे 8 बस्टियर ब्लाउज

अनंत-राधिका की पार्टी में छा गईं आतिफ असलम की पत्नी, गाउन में जीता दिल

जीजू के भाई होंगे आपके दीवाने, फ्लॉन्ट तो करें मायरा मिश्रा के ब्लाउज