Hindi

स्मॉल ब्रेस्ट लगेंगे बल्की, जब पहनेंगी ये लेटेस्ट पर्ल ड्रेस और ब्लाउज

Hindi

लॉन्ग पर्ल ड्रेस

अगर आप किसी फंक्शन में लॉन्ग व्हाइट ड्रेस पहनना चाहती हैं, तो आलिया भट्ट से इंस्पायर्ड इस तरह की मोतियों वाली लॉन्ग ड्रेस कैरी करके एकदम सिंड्रेला जैसा लुक पा सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

नेकलेस स्टाइल ब्लाउज

व्हाइट साड़ी के साथ ग्लैमरस लुक के लिए आप कृति सेनन की तरह ब्लाउज पहनें। स्लीवलेस ब्लाउज के ऊपर एक नेकलेस स्टाइल का केप पहनें, जिसमें लटकन मोती दी हुई है।

Image credits: Instagram
Hindi

केप स्टाइल मोती ब्लाउज

दीपिका पादुकोण की तरह आप ट्यूब स्टाइल में मोतियों का ब्लाउज पहनकर इसके साथ मोतियों से बना हुआ केप पहने और अपनी साड़ी को एकदम सिजलिंग लुक दें।

Image credits: Instagram
Hindi

बॉडीकॉन लॉन्ग पर्ल ड्रेस

नोरा की तरह अगर आप अपने फिगर को फ्लॉन्ट करना चाहती है और पार्टी की जान बनना चाहती हैं, तो इस तरीके के फाइन मोतियों के वर्क की हुई बॉडीकॉन स्लीवलेस लॉन्ग ड्रेस पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

कियारा का लुक करें कॉपी

कियारा की तरह एकदम सिजलिंग हॉट लगने के लिए आप व्हाइट कलर की ट्रांसपरेंट साड़ी के साथ मोतियों का खूबसूरत वर्क किया हुआ स्लीवलेस ब्लाउज पहनें। जिसमें नीचे से यू कट दिया है।

Image credits: Instagram
Hindi

हॉल्टर नेक पर्ल ड्रेस

हॉल्टर नेक में बनी हुई इस तरह की मोतियों की डिजाइन वाली लॉन्ग ड्रेस भी आपको किसी पार्टी में बहुत स्टाइलिश लुक दे सकती है, जिसमें एक साइड थाई स्लिट है।

Image credits: Instagram
Hindi

शॉर्ट पर्ल ड्रेस

मौनी रॉय की मिनी ड्रेस से भी आप आइडिया ले सकती हैं, जिसमें वह गोल्डन कलर के मोतियों का वर्क की हुई एक ट्यूब स्टाइल ड्रेस पहनी हुई है, जिसमें दो पतले स्ट्रैप भी दिए हुए हैं। 

Image credits: Instagram

अनुष्का शर्मा के 10 साड़ी-ब्लाउज लुक्स, समर के मौसम के लिए है परफेक्ट

Labour day 2024 Quotes: मजदूर दिवस पर ऐसे करें श्रमिकों का सम्मान

कौन है Sudha Reddy, जो कपड़े और गहने में देती हैं नीता अंबानी को टक्कर

लटकते ब्रेस्ट को देगा कसाव, पहनें Mehreen Pirzada सी 10 ब्लाउज