Hindi

वीकेंड पर कर लें मस्ती, नोएडा में घूमने की हैं ये 6 बेहतरीन जगहें

Hindi

ओखला बर्ड सैन्चुरी

ओखला बर्ड सैन्चुरी पक्षी व प्रकृति प्रेमियों के लिए घूमने की बेहतरीन जगहों में से एक है। यहां पर आपको घूमने के लिए 30 रुपए की टिकट खरीदनी होगी। सुकून के कुछ पल यहां गुजार सकते हैं।

Image credits: Jimmy Kamballur
Hindi

ग्रैंड वेनिस मॉल

अगर आप इटली जैसा अनुभव लेना है तो ग्रैंड वेनिस मॉल में पहुंच जाइए। मॉल में रोमन मूर्तियों से लेकर नहर तक देखने को मिल जाएंगे। यहां आप बोटिंग भी कर सकते हैं और खरीदारी भी।

Image credits: social media
Hindi

बोटैनिकल गार्डन

बोटैनिकल गार्डन में आपको कई तरह के पौधों और फूलों की वेराइटीज को देखने को मिलेगी। सेक्टर 38 में मौजूद यह पार्क नेचर लवर के बीच काफी फेमस है। यहां पर आप मेट्रो से पहुंच सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

ब्रह्मपुत्र मार्केट

अगर आप फूडी हैं तो आपको सेक्टर 29 में ब्रह्मपुत्र मार्केट अवश्य जाना चाहिए। यहां पर पॉकेट फ्रेंडली स्ट्रीट फूड मिल जाते हैं। यहां पर अलग-अलग दुकानों के टेस्ट को भी आजमा सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

किडजानिया

किडजानिया में आप अपनी फैमिली और बच्चों के साथ जाएं। यहां पर आपको 100 से अधिक एक्टिविटीज का हिस्सा बनने का मौका मिल सकता है। बच्चों के साथ यहां आप ढेर सारी मस्ती कर सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

नोएडा हाट

नोएडा के सेक्टर 32 में यह हाट स्थित है। यहां पर आपको भारत के अलग-अलग राज्यों की ट्रेडिशनल हैंडीक्राफ्ट और होममेड प्रोडक्ट्स देखने को मिलेंगे। जिसकी आप खरीदारी कर सकते हैं।

Image credits: Facebook

Cocktail Party में लगेंगी क्लासी, काली साड़ी पर पहनें 8 ट्रेंडी ब्लाउज

काया यूं जाएगी पलट, Kalki की कायरा सी चुनें 7 Trendy Saree Designs

Breast Size को छोटा दिखाएंगे 9 ब्लाउज, Mrunal Thakur के डिजाइन बनवाएं

Ambani Girls पिंक की दीवानी! बहू-बेटी से मां तक, सबकी अलमारी एक जैसी