वीकेंड पर कर लें मस्ती, नोएडा में घूमने की हैं ये 6 बेहतरीन जगहें
Other Lifestyle Jul 05 2024
Author: Nitu Kumari Image Credits:freepik
Hindi
ओखला बर्ड सैन्चुरी
ओखला बर्ड सैन्चुरी पक्षी व प्रकृति प्रेमियों के लिए घूमने की बेहतरीन जगहों में से एक है। यहां पर आपको घूमने के लिए 30 रुपए की टिकट खरीदनी होगी। सुकून के कुछ पल यहां गुजार सकते हैं।
Image credits: Jimmy Kamballur
Hindi
ग्रैंड वेनिस मॉल
अगर आप इटली जैसा अनुभव लेना है तो ग्रैंड वेनिस मॉल में पहुंच जाइए। मॉल में रोमन मूर्तियों से लेकर नहर तक देखने को मिल जाएंगे। यहां आप बोटिंग भी कर सकते हैं और खरीदारी भी।
Image credits: social media
Hindi
बोटैनिकल गार्डन
बोटैनिकल गार्डन में आपको कई तरह के पौधों और फूलों की वेराइटीज को देखने को मिलेगी। सेक्टर 38 में मौजूद यह पार्क नेचर लवर के बीच काफी फेमस है। यहां पर आप मेट्रो से पहुंच सकते हैं।
Image credits: social media
Hindi
ब्रह्मपुत्र मार्केट
अगर आप फूडी हैं तो आपको सेक्टर 29 में ब्रह्मपुत्र मार्केट अवश्य जाना चाहिए। यहां पर पॉकेट फ्रेंडली स्ट्रीट फूड मिल जाते हैं। यहां पर अलग-अलग दुकानों के टेस्ट को भी आजमा सकते हैं।
Image credits: social media
Hindi
किडजानिया
किडजानिया में आप अपनी फैमिली और बच्चों के साथ जाएं। यहां पर आपको 100 से अधिक एक्टिविटीज का हिस्सा बनने का मौका मिल सकता है। बच्चों के साथ यहां आप ढेर सारी मस्ती कर सकते हैं।
Image credits: social media
Hindi
नोएडा हाट
नोएडा के सेक्टर 32 में यह हाट स्थित है। यहां पर आपको भारत के अलग-अलग राज्यों की ट्रेडिशनल हैंडीक्राफ्ट और होममेड प्रोडक्ट्स देखने को मिलेंगे। जिसकी आप खरीदारी कर सकते हैं।