लाइट वेट में साड़ी पहनना है तो इस तरह की ऑर्गेंजा साड़ी आप अपनी वार्डरोब में शामिल कर सकती हैं। इस तरीके की साड़ी में ज्यादातर आपको प्रिंटेड में फ्लोरल डिजाइन देखने को मिल जाएंगे।
Image credits: Anna Ben/instagram
Hindi
गोल्डन जरी सिल्क साड़ी
शादी-पार्टी में अगर ट्रेडिशनल लुक चाहिए तो इस तरीके की गोल्डन जरी वाली सिल्क साड़ी को खरीदें। ये आपको लगभग 10000 रुपये में मिल जाएगी। फर्स्ट कॉपी लेंगे तो 3000 में बात बन जाएगी।
Image credits: Anna Ben/instagram
Hindi
पाउडर ब्लू रफल साड़ी
पेस्टल शेड पसंद करती हैं तो आप ऐसी पाउडर ब्लू रफल साड़ी आजमा सकती हैं। साथ में हैवी वर्क ब्लाउज लें। इस तरह के लुक के साथ में आप सिल्वर ज्वेलरी को स्टाइल कर सकती हैं।
Image credits: Anna Ben/instagram
Hindi
पोल्का प्रिंट कॉटन साड़ी
आपको प्रिंटेड डिजाइन से लेकर प्लेन में भी ऑम्ब्रे इफेक्ट देखने को मिल जाएंगे। ऐसे में आप चाहें को ट्रेंडी पैटर्न में ऐसी पोल्का प्रिंट कॉटन साड़ी चुन सकती हैं।
Image credits: Anna Ben/instagram
Hindi
ब्लैक एंड वाइट बॉर्डर वर्क साड़ी
आजकल प्लेन में बॉर्डर वर्क साड़ी को काफी ज्यादा पसंद किया जाने लगा है। इस तरह में आपको फैंसी लेस से लेकर बारीक किनारी डिजाइन तक जैसे कई तरीकों की मार्केट में मिल जाएगी।
Image credits: Anna Ben/instagram
Hindi
पार्शियली प्रिंट शिफॉन साड़ी
स्टाइलिश दिखने और पैसे बचाना चाहती हैं तो इस तरीके की शिफॉन साड़ी आपके लिए बेस्ट ऑप्शन बन सकती है। इस तरह की साड़ी आपको 1,000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएंगी।