यह अंगरखा पैटर्न ब्लाउज काफी शानदार लग रहा है। गले पर लगी फ्रिल इसे और भी स्टाइलिश बना रही हैं। यह नया पैटर्न ट्राई करके आप भी वाहवाही लूट सकती हैं।
सेलिब्रिटी की तरह नजर आना है तो आप यह डीप नेक कट आउट ब्लाउज पैटर्न आजमाएं। सिंपल साड़ी के साथ पहना गया यह स्टाइलिश ब्लाउज आपको सेलिब्रिटी लुक देगा।
नूडल स्ट्रैप ब्लाउज आपको हमेशा डीवा लुक देगा। आप इसे किसी भी साड़ी या लहंगे के साथ कैरी करें, ये हमेशा आपको डिफरेंट और ग्लैमरस लुक ही देगा।
लहंगा हो या फिर साड़ी उसके ब्लाउज का डिजाइन काफी इंपोर्टेंट होता है। वीनेक में आप भी कृतिका की तरह पफ स्लीव्स ब्लाउज पैटर्न चुन सकती हैं। यह पैटर्न इन दिनों ट्रेंड में भी है।
मिरर वर्क ब्लाउज हमेशा ही फैशन में रहता है। ऐसे में इसे आप स्लीवलेस के साथ डीप नेक स्टाइल में ट्राई कर सकती हैं।
फेस्टिव सीजन या फिर किसी शादी में आप सिंपल लुक चाहती है, लेकिन आपकी ये भी इच्छा है कि हर कोई आपकी तारीफ करे तो ये स्ट्रिंग पैटर्न ब्लाउज डिजाइन आप पसंद कर सकती हैं।
कई फैशन शोज में सेलिब्रिटी डिजाइनर इस तरह के सीक्विन वर्क ब्लाउज डिजाइन पहन रहे हैं। आप भी इसे सीक्विन वर्क साड़ी के साथ किसी भी शादी-पार्टी में आजमा सकती हैं।
सिंपल साड़ी में भी ग्लैमरस दिखना है तो फ्लोरल वर्क वाले ब्लाउज वियर कर सकती हैं। कृतिका ने स्लीवलेस पैटर्न चुना है जो कि हमेशा डिफरेंट और गॉर्जियस लुक देगा।