ना Nita ना Radhika, ममेरू सेरेमनी में छाया 2 एक्ट्रेस का एथनिक फैशन
Other Lifestyle Jul 04 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:instagram
Hindi
ममेरू सेरेमनी क्या है?
राधिका और अनंत अंबानी की अब गुजराती रस्म ममेरू सेरेमनी रखी गई है। गुजराती में मतलब होता है-मामा, यानी मां का भाई। इसमें दुल्हा और दुल्हन के मामा, पूरे परिवार के लिए तोहफे लाते हैं।
Image credits: instagram
Hindi
हैवी वर्क गुलाबी लहंगे में नीता
इस सेरेमनी में नीता अंबानी ने गोल्डन बॉर्डर वाला भारी काम किया हुआ गुलाबी लहंगा पहना था। साथ में उन्होंने डायमंड और एमरेल्ड की मैचिंग जूलरी और मैचिंग कंगन पहने हुए थे।
Image credits: instagram
Hindi
ईशा की एम्ब्रॉइडेड रफल साड़ी
ईशा अंबानी ने इस दौरान फैशन डिजाइनर अर्पिता श्रॉफ की एम्ब्रॉइडेड रफल साड़ी चुनी। बंधनी डिजाइन वाली क्रिस्टल एम्ब्रॉयडेड साड़ी की हेमलाइन पर मिरर वर्क किया गया था।
Image credits: Our own
Hindi
राधिका का वाइब्रेंट बंदिनी लहंगा
राधिका मर्चेंट ने इस फंक्शन में कस्टम पिंक और ऑरेंज वाइब्रेंट बंदिनी लहंगा पहना था जिसे मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया था। लहंगे के बॉर्डर पर दुर्गा मां का श्लोक की कढ़ाई की गई थी।
Image credits: Instagram /rheakapoor
Hindi
गुलाबी और नारंगी रंग का लहंगा
ममेरू सेरेमनी में एक्ट्रेस जान्हवी कपूर सज थज कर पहुंचीं। जान्हवी ने गुलाबी और नारंगी रंग का लहंगा पहना था। अपने लुक को गोल्डन चोकर के साथ पूरा किया।
Image credits: instagram
Hindi
गोल्डन एंड यलो साड़ी में मानुषी
इस मौके पर मानुषी छिल्लर भी एथनिक लुक में पहुंची। उन्होंने गोल्डन एंड यलो साड़ी शेड वाली हैवी एंब्रायडरी वर्क वाली साड़ी चुनी थी। जिसका बॉर्डर और कट स्लीव ब्लाउज गोल्डन था।