Hindi

दुर्गा श्लोक लिखा लहंगा और उधार के गहने, ऐसे सजी अनंत की राधिका

Hindi

3 जुलाई को हुआ मामेरु रस्म

3 जुलाई को अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का मामेरु रस्म हुआ। इस रस्म में पूरी अंबानी फैमिली शामिल हुई। इस दौरान राधिका मर्चेंट राजकुमारी की तरह सज-धज कर पहुंचीं।

Image credits: Varinder Chawla
Hindi

राधिका के पैरेंटस भी पहुंचे

बेटी के मामेरु रस्म में राधिका मर्चेंट के माता-पिता शैला और वीरेन मर्चेंट भी शामिल हुए। पिंक और पर्पल मिक्स साड़ी के साथ शैला ने पर्ल ज्वेलरी पहन रखी थीं।

Image credits: Our own
Hindi

राधिका मर्चेंट ने पहना पिंक लहंगा

राधिका मर्चेंट ने मनीष मल्होत्रा का डिजाइनर पिंक और ऑरेंज लहंगा पहना था। लहंगे पर जरी-गोटा और रेशम के धागों का खूबसूरत काम किया गया था। कई जगह पर सितारों का भी प्रयोग किया गया था।

Image credits: Instagram /rheakapoor
Hindi

राधिका ने पहनी मां का गहना

 हर बेटी की तरह राधिका का भी मां के साथ इमोशनल बॉन्डिंग हैं और इस खास मौके के लिए उन्होंने अपनी मां के गहने को चुना। चोटी को यूनिक लुक देने के लिए उन्होंने मां का मौसलू लगाया।

Image credits: Instagram /rheakapoor
Hindi

यूनिक है मौसलू का ये डिजाइन

कई पैटर्न को जोड़कर मौसलू का डिजाइन तैयार किया गया है। मौसलू काफी लंबे होने की वजह से राधिका की चोटी पूरी तरह उससे कवर हो गई और पीछे से मनमोहक लुक क्रिएट कर रहा था।

Image credits: Instagram /rheakapoor
Hindi

मांग टीका ने प्यारी लगीं राधिका

इसके साथ उन्होंने लहंगे के साथ गोल्ड का मांग टीका और हार पहना था। ईरिंग्स उनके लुक में चार चांद लगा रही थीं। स्मोकी आइज के साथ उन्होंने डार्क लिपस्टिक लगाया था।

Image credits: instagram
Hindi

इतने दिनों तक चलेगा शादी का जश्न

राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी की शादी का जश्न 12 जुलाई से 14 जुलाई तक चलेगी। 12 को शादी होगी और फिर आशीर्वाद सेरेमनी और रिसेप्शन। जिसमें कई बडी हस्तियां पहुंचेंगी।

Image Credits: Varinder Chawla