Hindi

क्या ही करके मानेंगी नीता अंबानी, पिंक बनारसी लहंगे में लगी 30 की बाला

Hindi

अनंत राधिका की शादी

अनंत और राधिका की शादी में महज कुछ दिन बचे हैं। इससे पहले 3 जुलाई को कपल की मामेरू रस्म हुई। जिसमें राधिका मर्चेंट बिल्कुल राजकुमारी की तरह तैयार होकर पहुंची थीं।

Image credits: Varinder Chawla
Hindi

अंबानी लेडिज का दिखा जलवा

मामेरू रस्म में अंबानी लेडिज का एक बार फिर जलवा देखने को मिला। ईशा-श्लोका जहां ऑरेंज पिंक लहंगा और साड़ी में गजब की खूबसूरत दिख रही थीं। वहीं निगाहें 60 साल की नीता पर टिक गईं।

Image credits: Varinder Chawla
Hindi

60 में 30 की दिखीं

नीता अंबानी इस सेरेमनी में अपने उम्र को पीछे छोड़ती नजर आईं। उन्हें देखकर कोई नहीं कह सकता था कि वो 60 की हैं। पिंक लहंगा में उनकी खूबसूरती गजब की लग रही थी।

Image credits: Our own
Hindi

गुलाबी लहंगे और खुले बाल

नीता अंबानी ने गुलाबी बनारसी लहंगा इस खास मौके पर पहना था। हाफ स्लीव्स ब्लाउज पर गोल्डन सितारों का हैवी काम किया गया। लहंगे के साथ नीता ने अपने बालों को लाइट कर्ल कर खुला छोड़ा था।

Image credits: Our own
Hindi

चुनरी प्रिंट दुपट्टा

पिंक लहंगे के साथ नीता ने मैचिंग दुपट्टा लिया था लेकिन वो चुनरी प्रिंट था। उसके बॉर्डर पर गोल्डन सीक्वेंस और जरी वर्क किया गया था। इस लहंगे को बेहद बारीकि से डिजाइन किया गया थाय़

Image credits: Our own
Hindi

एमराल्ड का नहीं छोड़ा साथ

नीता अंबानी का यहां भी एमराल्ड लव देखने को मिला। उन्होंने पिंक लहंगे के साथ 3 बड़े एमराल्ड से सजे डायमंड नेकलेस और ईयरिंग्स पहने नजर आईं। 

Image credits: Our own
Hindi

हाथों में डायमंड और पन्ना की चूड़ियां

पूरे लुक को कंप्लीट करने के लिए नीता ने मिनिमल मेकअप किया था। इसके साथ डायमंड और पन्ना से सजी दोनों हाथों में चूड़ियां पहनी थीं। 

Image credits: Our own

बरसात के मौसम में तन्हाई के आलम में... अकेले ही घूम आएं ये 8 जगह

क्या होती है मामेरु रस्म, जिसमें राधिका लगी गुजराती लहंगे में हूर

BadNewz हसीना ने खर्चे 6.4 लाख, तब 30s की Tripti Dimri लगीं सेसी बाला

65+ में भी घायल होंगे सजना, यंग लुक के लिए चुनें Neetu Kapoor से 7 सूट