BadNewz हसीना ने खर्चे 6.4 लाख, तब 30s की Tripti Dimri लगीं सेसी बाला
Other Lifestyle Jul 03 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:Our own
Hindi
तृप्ति का कातिलाना लुक
तृप्ति डिमरी को फिल्म 'बैड न्यूज' के ट्रैलर लॉन्च पर कातिलाना लुक में देखा गया। इस दौरान फुल ब्लैक अटायर में हसीना गजब की हॉट लगी। लेकिन इस लुक के लिए उन्होंने लाखों रुपए खर्चे।
Image credits: Tripti Dimri/instagram
Hindi
मिडी सीक्विन ड्रेस
तृप्ति ने ब्लैक कलर की मिडी ड्रेस पहनी थी जो कि सीक्विन फैब्रिक से बनी है। काउल नेकलाइन वाली इस ड्रेस में नूडल स्ट्रैप की डिटेलिंग दी गई है और ये लुक बहुत सेसी लग रहा है।
Image credits: Tripti Dimri/instagram
Hindi
वर्साचे की क्रिस्टल ड्रेस
रिपोर्ट के मुताबिक, तृप्ति की यह ड्रेस वर्साचे की है, इस ड्रेस पर लगे क्रिस्टल इसे नाइट पार्टी लुक दे रहे थे। साथ ही तृप्ति का लाइट मेकअप इस लुक को स्टनिंग बना रहा था।
Image credits: Tripti Dimri/instagram
Hindi
चुनें स्टाइल ईयरिंग्स
तृप्ति डिमरी ने इस लुक में अपने बालों को खुला रखा और कानों में बाली स्टाइल ईयरिंग्स पहने। साथ ही तृप्ति ने इसके साथ ब्लैक कलर की हील्स पहनी हुई थी और काले रंग का हैंडबैग लिया था।
Image credits: Tripti Dimri/instagram
Hindi
इतना महंगा बैग
बात अगर ईयरिंग्स की करें तो Versace virtuas hoop earrings के लिए हसीना ने 27,500 रुपए खर्च किए। वहीं ये Versace la medusa mini बैग 190,400 रुपए का है।
Image credits: Social media
Hindi
तृप्ति की ड्रेस की कीमत
रिपोर्ट के मुताबिक, तृप्ति डिमरी की इस ड्रेस की कीमत 4,21,600 रुपये है। जो कि वाकई बहुत ही महंगी है और इसे खरीद पाना हर किसी से बस की बात नहीं है।
Image credits: Social media
Hindi
लाखों रुपए का लुक
कुल मिलाकर देखा जाए तो इस ग्लैम लुक के लिए तृप्ति ने करीब 6 लाख 40 हजार रुपए खर्च किए हैं। जो कि उनके इस हॉट लुक को देखकर वर्थ इट लग रहे हैं।