Hindi

BadNewz हसीना ने खर्चे 6.4 लाख, तब 30s की Tripti Dimri लगीं सेसी बाला

Hindi

तृप्ति का कातिलाना लुक

तृप्ति डिमरी को फिल्म 'बैड न्यूज' के ट्रैलर लॉन्च पर कातिलाना लुक में देखा गया। इस दौरान फुल ब्लैक अटायर में हसीना गजब की हॉट लगी। लेकिन इस लुक के लिए उन्होंने लाखों रुपए खर्चे।

Image credits: Tripti Dimri/instagram
Hindi

मिडी सीक्विन ड्रेस

तृप्ति ने ब्लैक कलर की मिडी ड्रेस पहनी थी जो कि सीक्विन फैब्रिक से बनी है। काउल नेकलाइन वाली इस ड्रेस में नूडल स्ट्रैप की डिटेलिंग दी गई है और ये लुक बहुत सेसी लग रहा है। 

Image credits: Tripti Dimri/instagram
Hindi

वर्साचे की क्रिस्टल ड्रेस

रिपोर्ट के मुताबिक, तृप्ति की यह ड्रेस वर्साचे की है, इस ड्रेस पर लगे क्रिस्टल इसे नाइट पार्टी लुक दे रहे थे। साथ ही तृप्ति का लाइट मेकअप इस लुक को स्टनिंग बना रहा था। 

Image credits: Tripti Dimri/instagram
Hindi

चुनें स्टाइल ईयरिंग्स

तृप्ति डिमरी ने इस लुक में अपने बालों को खुला रखा और कानों में बाली स्टाइल ईयरिंग्स पहने। साथ ही तृप्ति ने इसके साथ ब्लैक कलर की हील्स पहनी हुई थी और काले रंग का हैंडबैग लिया था।

Image credits: Tripti Dimri/instagram
Hindi

इतना महंगा बैग

बात अगर ईयरिंग्स की करें तो Versace virtuas hoop earrings के लिए हसीना ने 27,500 रुपए खर्च किए। वहीं ये Versace la medusa mini बैग 190,400 रुपए का है। 

Image credits: Social media
Hindi

तृप्ति की ड्रेस की कीमत

रिपोर्ट के मुताबिक, तृप्ति डिमरी की इस ड्रेस की कीमत 4,21,600 रुपये है। जो कि वाकई बहुत ही महंगी है और इसे खरीद पाना हर किसी से बस की बात नहीं है। 

Image credits: Social media
Hindi

लाखों रुपए का लुक

कुल मिलाकर देखा जाए तो इस ग्लैम लुक के लिए तृप्ति ने करीब 6 लाख 40 हजार रुपए खर्च किए हैं। जो कि उनके इस हॉट लुक को देखकर वर्थ इट लग रहे हैं। 

Image credits: Tripti Dimri/instagram

65+ में भी घायल होंगे सजना, यंग लुक के लिए चुनें Neetu Kapoor से 7 सूट

सिल्क की साड़ी के साथ बनवाएं, ये 8 तरह के बैकलेस ब्लाउज

36 फिगर पर कसे रहेंगे Anarkali Suit, ग्लैम लुक के लिए आजमाएं 5 Tips

सावन में मां की पुरानी हरी साड़ी पर पहने कंट्रास्ट डिजाइन के 9 ब्लाउज