36 फिगर पर कसे रहेंगे Anarkali Suit, ग्लैम लुक के लिए आजमाएं 5 Tips
Hindi

36 फिगर पर कसे रहेंगे Anarkali Suit, ग्लैम लुक के लिए आजमाएं 5 Tips

अनारकली के लिए बेस्ट टिप्स
Hindi

अनारकली के लिए बेस्ट टिप्स

कई बार हम अनारकली सूट खरीद लाते हैं लेकिन यह पहनने के बाद सुंदर फिटिंग नहीं देता है। ऐसे में आज हम आपको अनारकली सूट की परफेक्ट फिटिंग के लिए बेस्ट टिप्स दे रहे हैं।

Image credits: nusrat/instagram
सही फैब्रिक का कलेक्शन
Hindi

सही फैब्रिक का कलेक्शन

अगर आप अनारकली सूट में परफेक्ट फिटिंग चाहते हैं तो सही फैब्रिक का सिलेक्शन करें। ऐसा फैब्रिक खरीदें जो दोबारा धोकर पहनने पर बिल्कुल भी नहीं सुकड़े और ना ही कलर फेड हो। 

Image credits: aditi rao/instagram
प्लेन की जगह लें प्रिंटेड कपड़ा
Hindi

प्लेन की जगह लें प्रिंटेड कपड़ा

फैब्रिक अच्छा लेंगे तो इसमें कितनी भी कलियां डलवा सकते हैं। जिससे हैवी लुक मिलेगा। आप चाहे तो प्लेन की जगह प्रिंटेड सूट का इस्तेमाल करें, ये आपको ज्यादा परफेक्ट लुक देगा।

Image credits: kareena kapoor/instagram
Hindi

डोरी और लटकन का उपयोग

फिटिंग अच्छी देना चाहते हैं तो बैक साइड में डोरी का इस्तेमाल करें। इस डोरी में अलग-अलग तरह की लटकन का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इसके जरिए आपका सूट ज्यादा हैवी दिखाई देगा।

Image credits: richa chaddha/instagram
Hindi

बॉडी के हिसाब से चुनें सूट

आप पतले हैं तो ए लाइन या फिट एंड फ्लेयर कट का इस्तेमाल करें। मोटे हैं तो एम्पायर कमर या ए लाइन कट को चुनें। इससे फिटिंग अच्छी आएगी और अनारकली सूट का कट बॉडी के हिसाब से चुनें।

Image credits: hina khan/instagram
Hindi

दुपट्टा कैसे करें कैरी

अनारकली के साथ दुपट्टे का सही तरीका पहले जान लें। आप ओपन करके दुपट्टे को पिन कर सकती हैं। इससे आप पतले भी लगते हैं और कंधे पर से दुपट्टा बार-बार गिरता भी नहीं है।

Image credits: instagram

सावन में मां की पुरानी हरी साड़ी पर पहने कंट्रास्ट डिजाइन के 9 ब्लाउज

450Cr की हवेली, 90 करोड़ का लहंगा, 5 महंगी चीजों की मालकिन Isha Ambani

Mass वेडिंग में ईशा अंबानी ने पहनी सिंपल सूट, कीमत परेशान कर देगी

बेटी की ससुराल में बंधेंगे तारीफों के पुल, पहनकर तो जाएं 7 कॉटन साड़ी