कई बार हम अनारकली सूट खरीद लाते हैं लेकिन यह पहनने के बाद सुंदर फिटिंग नहीं देता है। ऐसे में आज हम आपको अनारकली सूट की परफेक्ट फिटिंग के लिए बेस्ट टिप्स दे रहे हैं।
अगर आप अनारकली सूट में परफेक्ट फिटिंग चाहते हैं तो सही फैब्रिक का सिलेक्शन करें। ऐसा फैब्रिक खरीदें जो दोबारा धोकर पहनने पर बिल्कुल भी नहीं सुकड़े और ना ही कलर फेड हो।
फैब्रिक अच्छा लेंगे तो इसमें कितनी भी कलियां डलवा सकते हैं। जिससे हैवी लुक मिलेगा। आप चाहे तो प्लेन की जगह प्रिंटेड सूट का इस्तेमाल करें, ये आपको ज्यादा परफेक्ट लुक देगा।
फिटिंग अच्छी देना चाहते हैं तो बैक साइड में डोरी का इस्तेमाल करें। इस डोरी में अलग-अलग तरह की लटकन का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इसके जरिए आपका सूट ज्यादा हैवी दिखाई देगा।
आप पतले हैं तो ए लाइन या फिट एंड फ्लेयर कट का इस्तेमाल करें। मोटे हैं तो एम्पायर कमर या ए लाइन कट को चुनें। इससे फिटिंग अच्छी आएगी और अनारकली सूट का कट बॉडी के हिसाब से चुनें।
अनारकली के साथ दुपट्टे का सही तरीका पहले जान लें। आप ओपन करके दुपट्टे को पिन कर सकती हैं। इससे आप पतले भी लगते हैं और कंधे पर से दुपट्टा बार-बार गिरता भी नहीं है।