Hindi

Mass वेडिंग में ईशा अंबानी ने पहनी सिंपल सूट, कीमत परेशान कर देगी

Hindi

50 वंचित जोड़ों की कराई शादी

2 जुलाई 2024 को 'जियो कॉरपोरेट पार्क' में 50 वंचित जोड़ों के लिए सामूहिक विवाह का आयोजन किया। जिसमें ईशा अंबानी और उनके पति भी वहां पहुंचकर कपल को बेस्ट विशेज दिए।

Image credits: Varinder Chawla
Hindi

ईशा अंबानी ने पहनी खूबसूरत एथनिक ड्रेस

ईशा अंबानी इस सामारोह में बेहद ही खूबसूर एथनिक ड्रेस पहनी थीं।उन्होंने मस्टर्ड येलो कलर का कॉटन कुर्ता-शरारा सेट चुना था । जिसमें वो काफी हसीन लग रही थीं।

Image credits: Instagram
Hindi

सूट पर रेशम की कढ़ाई

सूट पर कसाब-डोरी और रेशम मरोड़ी से कढ़ाई की गई थी, जिसे प्रिंट के ऊपर सीक्विन और मोतियों से सजाया गया था। इसके साथ ही उन्होंने मैचिंग कढ़ाई का दुपट्टा लिया था।

Image credits: Our own
Hindi

सिंपल मेकअप और खुले बाल में ईशा अंबानी

सूट के साथ ईशा अंबानी हल्का मेकअप किया था और खुले बाल उनके लुक में चार-चांद लगा रहे थे। कुंदन इयररिंग्स और गोल्डन चूड़ियों से लुक कंप्लीट किया था।

Image credits: Our own
Hindi

'रिम्पल एंड हरप्रीत' ब्रांड का सूट

ईशा अंबानी ने इस खास मौके के लिए 'रिम्पल एंड हरप्रीत' ब्रांड सूट चुना। इस सूट की कीमत बहुत ही ज्यादा है। वेबसाइट के अनुसार, इस आउटफिट की कीमत 1,10,000 रुपए है।

Image credits: Our own
Hindi

रेड साड़ी में नीता खूब जची

नीता अंबानी इस खास मौके के लिए लाल रंग की रेशमी साड़ी को चुना। जिसके बॉर्डर पर सुनहरे धागों से चिड़िया बनाकर कुछ यूनिक कढ़ाई की गई और फिर पतली पाइपिन लगाकर उसे फिनिशिंग दी।

Image credits: Our own
Hindi

साड़ी पर गायत्री मंत्र लिखा था

नीता अंबानी की साड़ी पर लिखे गायत्री मंत्र ने खींचा। जिस नीता ने इतने शानदार तरीके से कैरी किया कि उनका अंदाज देखते ही बनता था।

Image credits: Instagram
Hindi

मां-बेटी की खूब खिली

येलो और रेड कलर की सूट और साड़ी में मां-बेटी खूब जचीं। सिंपल और सोबर लुक में सबकी निगाहों में वो छाई रहीं।

Image credits: Our own

बेटी की ससुराल में बंधेंगे तारीफों के पुल, पहनकर तो जाएं 7 कॉटन साड़ी

माचिस की तीली सी नहीं लगेगी दुबली, जब पहनेंगी ये 8 लेटेस्ट टिशू साड़ी

श्लोका मेहता गरारा में लगीं गॉर्जियस, नीता अंबानी भी हुईं मंत्रमुग्ध

बादल जैसा मन होगा बावला, Sawan में पहनें भाग्यश्री सी 9 ग्रीन साड़ी