Other Lifestyle

बादल जैसा मन होगा बावला, Sawan में पहनें भाग्यश्री सी 9 ग्रीन साड़ी

Image credits: Instagram

डार्क ग्रीन प्लेटेड साड़ी

भाग्यश्री के गोरे बदन पर डार्क ग्रीन प्लेडेट साड़ी काफी स्टाइलिश लग रही है। 55 साल की एक्ट्रेस इस साड़ी लुक में काफी जवां नजर आ रही हैं। सावन में आप इस तरह की साड़ी ले सकती हैं।

Image credits: Instagram

नियॉन ग्रीन एंड गुलाबी मिक्स सिल्क साड़ी

अगर आप ग्रीन के साथ पिंक शेड्स की साड़ी चाहती हैं तो फिर भाग्यश्री के इस साड़ी डिजाइन को रिक्रिएट कर सकती हैं। सोमवारी के दिन पूजा के दौरान इस तरह की सिल्क की साड़ी पहनें।

Image credits: Instagram

ग्रीन रफल साड़ी

प्लेन रफल साड़ी काफी सुंदर लगता है। खासकर जब यंग गर्ल इस तरह की साड़ी पहनती हैं तो मुंडों की लाइन लग जाती है। सावन में आप इस लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: Instagram

हैवी सिल्वर वर्क ग्रीन सूट

सावन में पहनने के लिए भाग्यश्री का यह सूट काफी सही है। प्लेन ग्रीन सूट पर हैवी सिल्वर जरी का काम किया गया है। इसके साथ दुपट्टा भी सेम रखा गया है।इस सूट के साथ सिल्वर ज्वेलरी पहनें।

Image credits: Instagram

सिल्वर मिक्स ग्रीन सूट

ग्रीन कलर के इस सूट के बॉर्डर पर सिल्वर लेस लगाया गया है। गले पर भी सिल्वर का काम किया गया है। लॉन्गसूट के साथ अदाकारा ने प्रिटेंड दुपट्टा लिया है जो अलग लुक दे रहा है।

Image credits: Instagram

ग्रीन ऑरेंज मिक्स पटोला साड़ी

वैसे तो असली पटोला साड़ी की कीमत 50 हजार से ज्यादा होती है। लेकिन कम रेंज में भी आपको इस तरह की ग्रीन मिक्स साड़ी मिल जाएगी। जिसे आप किसी भी ओकेजन पर पहन सकती हैं।

Image credits: Instagram

सीक्वेंस वर्क डार्क ग्रीन साड़ी

सावन में अगर बिजलियां किसी पर गिरानी है तो फिर भाग्यश्री की तरह साड़ी स्टाइल कीजिए। सीक्वेंस वर्क से सजे डार्क ग्रीन साड़ी में वो कमाल की लग रही हैं।

Image credits: Instagram

लाइट ग्रीन सूट

ऑफिस गोइंग गर्ल के लिए थ्रेड वर्क से सजे लाइट ग्रीन सूट अच्छा ऑप्शन हो सकता है। इस तरह के सूट में गर्मी भी नहीं लगती है और काफी स्टाइलिश लुक देता है।

Image credits: Instagram