भाग्यश्री के गोरे बदन पर डार्क ग्रीन प्लेडेट साड़ी काफी स्टाइलिश लग रही है। 55 साल की एक्ट्रेस इस साड़ी लुक में काफी जवां नजर आ रही हैं। सावन में आप इस तरह की साड़ी ले सकती हैं।
अगर आप ग्रीन के साथ पिंक शेड्स की साड़ी चाहती हैं तो फिर भाग्यश्री के इस साड़ी डिजाइन को रिक्रिएट कर सकती हैं। सोमवारी के दिन पूजा के दौरान इस तरह की सिल्क की साड़ी पहनें।
प्लेन रफल साड़ी काफी सुंदर लगता है। खासकर जब यंग गर्ल इस तरह की साड़ी पहनती हैं तो मुंडों की लाइन लग जाती है। सावन में आप इस लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं।
सावन में पहनने के लिए भाग्यश्री का यह सूट काफी सही है। प्लेन ग्रीन सूट पर हैवी सिल्वर जरी का काम किया गया है। इसके साथ दुपट्टा भी सेम रखा गया है।इस सूट के साथ सिल्वर ज्वेलरी पहनें।
ग्रीन कलर के इस सूट के बॉर्डर पर सिल्वर लेस लगाया गया है। गले पर भी सिल्वर का काम किया गया है। लॉन्गसूट के साथ अदाकारा ने प्रिटेंड दुपट्टा लिया है जो अलग लुक दे रहा है।
वैसे तो असली पटोला साड़ी की कीमत 50 हजार से ज्यादा होती है। लेकिन कम रेंज में भी आपको इस तरह की ग्रीन मिक्स साड़ी मिल जाएगी। जिसे आप किसी भी ओकेजन पर पहन सकती हैं।
सावन में अगर बिजलियां किसी पर गिरानी है तो फिर भाग्यश्री की तरह साड़ी स्टाइल कीजिए। सीक्वेंस वर्क से सजे डार्क ग्रीन साड़ी में वो कमाल की लग रही हैं।
ऑफिस गोइंग गर्ल के लिए थ्रेड वर्क से सजे लाइट ग्रीन सूट अच्छा ऑप्शन हो सकता है। इस तरह के सूट में गर्मी भी नहीं लगती है और काफी स्टाइलिश लुक देता है।