Hindi

Sawan 2024 में ऐसी आएगी बहार, छत पर लगाएं रंग-बिरंगे 6 Flower Plants

Hindi

मंडेविला

मंडेविला के फूल साल के बारह महीने खिलते हैं। इन कलरफुल फूलों की मदद से आप अपने टैरिस गार्डन को सुंदर बना सकती हैं। इससे रौनक बढ़ जाएगी।

Image credits: social media
Hindi

बोगनवेलिया

कई रंग के बोगनवेलिया फूल गुच्छे में खिलते हैं। ये फूल साल के बारह महीने आपके बगीचे की खूबसूरत को बढ़ा सकते हैं।

Image credits: Pexels
Hindi

क्रीपर फ्लावर प्लांट

रंगून को मधुमालती भी कहते हैं। मधुमालती के पौधे में लाल, गुलाबी और सफेद रंग के सुगंधित और खुशबूदार फूल गुच्छे में खिलते हैं। इनको बहुत ज्यादा देखभाल की जरूरत नहीं होती।

Image credits: instagram
Hindi

ब्लीडिंग हार्ट फ्लावर

लताओं पर खिलने वाले ब्लीडिंग हार्ट फ्लावर प्लांट आपके छत की खूबसूरती को बढ़ा सकते हैं। इसके फूल सफेद रंग के होते हैं, जिनकी लताओं के बीच में लाल रंग की पंखुड़ियां होती है।

Image credits: social media
Hindi

चाइनीज ट्रम्पेट वाइन

ये फूल गुच्छे के आकार में खिलते हैं। इस पौधे के फूल साल के बारह माह खिलते हैं और ये फूल कई रंग के होते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

टिकोमा प्लांट

लताओं पर उगने वाले फूलों में टिकोमा प्लांट भी एक है। टिकोमा प्लांट में साल भर फूल खिलते हैं और ये पेड़ देखने में बहुत सुंदर लगते हैं। 

Image Credits: pexels