Hindi

खूब भालो बोलते नहीं थकेंगे मियां, पहनें तो मिमी चक्रबोर्ती सी 8 साड़ी

Hindi

शेडेड सीक्वेंस साड़ी

इन दिनों सीक्वेंस साड़ी का चलन बहुत ज्यादा है। आप व्हाइट और ब्लू शेडेड सीक्वेंस साड़ी पहन सकती है और इसके साथ पतली सी स्ट्रैप वाला सीक्वेंस ब्लाउज ही पेयर करें।

Image credits: Instagram
Hindi

लैवेंडर ऑर्गेंजा साड़ी

लैवेंडर कलर भी यंग गर्ल्स पर बहुत अट्रैक्टिव लगता है। आप लैवेंडर कलर के ऑर्गेंजा साड़ी पहन सकती हैं। उसके साथ ब्रालेट स्टाइल ब्लाउज कैरी करें।

Image credits: Instagram
Hindi

येलो ट्रांसपेरेंट साड़ी

पीला रंग भी आप पर बहुत खिलेगा। जैसे मिमी चक्रबोर्ती ने पीले कलर की नेट की साड़ी पहनी है, जिस पर बॉर्डर और बूटी वर्क किया हुआ। उसके साथ उन्होंने येलो कलर का ही ब्लाउज पेयर किया।

Image credits: Instagram
Hindi

कंट्रास्ट साड़ी-ब्लाउज डिजाइन

व्हाइट कलर की टिशू या बनारसी साड़ी के साथ कंट्रास्ट में रेड कलर का बनारसी पैटर्न में वेलवेट का वर्क किया हुआ ब्लाउज पहनें। इसे डीप वी नेकलाइन दें।

Image credits: Instagram
Hindi

मैटेलिक कलर ग्रे साड़ी

मैटेलिक कलर आपको एकदम रिच लुक देगा। जैसे मिमी ने ग्रे मैटेलिक कलर की नेट की साड़ी पहनी है। जिसके ऊपर सिल्वर सिरोस्की काम किया है और उसके साथ हैवी ब्लाउज पेयर करें।

Image credits: Instagram
Hindi

सैटिन साड़ी विथ कोर्सेट ब्लाउज

मैरून कलर की सैटिन सिल्क प्लेन साड़ी भी आपके डल फेस में निखार ला सकती है। यह कलर बहुत खिलेगा। इसके साथ ट्यूब स्टाइल कोर्सेट ब्लाउज पहने और गोल्ड ज्वेलरी स्टाइल करें।

Image credits: Instagram
Hindi

प्लेन ऑर्गेंजा साड़ी विथ एल्बो स्लीव्स ब्लाउज

मिमी की तरह एकदम बंगाली बाला और रिच लुक के लिए आप लाइट पिंक शेड में प्लेन ऑर्गेंजा साड़ी पहनें। जिसमें गोल्डन कलर का पतला सा बॉर्डर है इसके साथ ब्रोकेड का ब्लाउज पहनें।

Image credits: Instagram

अनंत की शादी: नीता अंबानी पहनेंगी बनारसी लहंगा, काशी से गया खास कपड़ा

Aishwarya Rai vs Radhika Merchant, 5.85L की साड़ी में कौन लगी प्यारी?

पता था मुझे कैंसर है, लेकिन..हिना खान की Cancer की कहानी देगी हिम्मत

Yogini Ekadasi पर लगेंगी सुशील बहू, पहनें TV की Anupama सी 10 Saree