आप रूपाली गांगुली की तरह ही हैवी बॉर्डर साड़ी को स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह की साड़ी खास मौके पर चार चांद लगा देती हैं।
पेस्टल रेड कलर की साड़ी में रूपाली गांगुली काफी खूबसूरत लग रही हैं। 40 प्लस पर ऐसी सीक्विन एंब्रायडरी साड़ी शानदार लगेगी।
पुराने पैटर्न की लहरिया स्टाइल से आप भी बोर हो चुकी हैं तो इस तरह की ब्रॉड प्रिंट में लहरिया पैटर्न साड़ी चुनें। ये प्रिंट काफी एलिगेंट लगते हैं।
अगर आप कॉकटेल या फिर रिसेप्शन पार्टी में जा रही हैं तो आप इस तरह की शिमरी पैटर्न वाली गोल्डन प्रिंटेड पिंक साड़ी को स्टाइल कर सकती हैं।
समर से लेकर विंटर सीजन तक इस तरह की साड़ियों की मार्केट में खूब डिमांड रहती है। आप अपने पसंदीदा रंग में ऐसी लीफ प्रिंट जॉर्जेट साड़ी चुन सकती हैं।
अगर आप आइवरी शेड की शाैकीन हैं तो ऐसी स्टाइलिश पर्ल एंब्रायडरी वर्क साड़ी चुन सकती हैं। इन साड़ियों को आप डे टाइम में पहनकर खूब स्टाइलिश दिख सकती हैं।
शिफॉन फैब्रिक में आजकल ऐसी डुअल शेड प्रिंटेड साड़ी खूब चलन में हैं। इसे आप डैली वियर के लिए चुन सकती हैं। ये काफी ईजी टू वियर होती हैं।
आप अपने लुक को स्टाइलिश बनाने के लिए आप इस तरह की रेड और गोल्डन साड़ी को स्टाइल कर सकती हैं। इसके साथ आप बॉर्डर की मैचिंग का भी ब्लाउज वियर कर सकती है।
लाइट वेट में साड़ी की तलाश कर रही हैं तो आप इस तरह की बूटी प्रिंट पिस्ता साड़ी चुनें। ये ना सिर्फ पहनने में सुंदर लगती हैं बल्कि ये बॉडी हगिंग भी होती हैं।