Other Lifestyle

Yogini Ekadasi पर लगेंगी सुशील बहू, पहनें TV की Anupama सी 10 Saree

Image credits: Rupali ganguly/instagram

हैवी बॉर्डर साड़ी

आप रूपाली गांगुली की तरह ही हैवी बॉर्डर साड़ी को स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह की साड़ी खास मौके पर चार चांद लगा देती हैं।

Image credits: Rupali ganguly/instagram

सीक्विन एंब्रायडरी साड़ी

पेस्टल रेड कलर की साड़ी में रूपाली गांगुली काफी खूबसूरत लग रही हैं। 40 प्लस पर ऐसी सीक्विन एंब्रायडरी साड़ी शानदार लगेगी।

Image credits: Instagram /rupali ganguly

लहरिया पैटर्न साड़ी

पुराने पैटर्न की लहरिया स्टाइल से आप भी बोर हो चुकी हैं तो इस तरह की ब्रॉड प्रिंट में लहरिया पैटर्न साड़ी चुनें। ये प्रिंट काफी एलिगेंट लगते हैं। 

Image credits: Rupali ganguly/instagram

गोल्डन प्रिंटेड पिंक साड़ी

अगर आप कॉकटेल या फिर रिसेप्शन पार्टी में जा रही हैं तो आप इस तरह की शिमरी पैटर्न वाली गोल्डन प्रिंटेड पिंक साड़ी को स्टाइल कर सकती हैं।

Image credits: Instagram

लीफ प्रिंट जॉर्जेट साड़ी

समर से लेकर विंटर सीजन तक इस तरह की साड़ियों की मार्केट में खूब डिमांड रहती है। आप अपने पसंदीदा रंग में ऐसी लीफ प्रिंट जॉर्जेट साड़ी चुन सकती हैं। 

Image credits: Rupali ganguly/instagram

पर्ल एंब्रायडरी वर्क आइवरी साड़ी

अगर आप आइवरी शेड की शाैकीन हैं तो ऐसी स्टाइलिश पर्ल एंब्रायडरी वर्क साड़ी चुन सकती हैं। इन साड़ियों को आप डे टाइम में पहनकर खूब स्टाइलिश दिख सकती हैं। 

Image credits: Instagram

डुअल शेड प्रिंटेड साड़ी

शिफॉन फैब्रिक में आजकल ऐसी डुअल शेड प्रिंटेड साड़ी खूब चलन में हैं। इसे आप डैली वियर के लिए चुन सकती हैं। ये काफी ईजी टू वियर होती हैं।  

Image credits: social media

रेड और गोल्डन वर्क साड़ी

आप अपने लुक को स्टाइलिश बनाने के लिए आप इस तरह की रेड और गोल्डन साड़ी को स्टाइल कर सकती हैं। इसके साथ आप बॉर्डर की मैचिंग का भी ब्लाउज वियर कर सकती है।

Image credits: Instagram

बूटी प्रिंट पिस्ता साड़ी

लाइट वेट में साड़ी की तलाश कर रही हैं तो आप इस तरह की बूटी प्रिंट पिस्ता साड़ी चुनें। ये ना सिर्फ पहनने में सुंदर लगती हैं बल्कि ये बॉडी हगिंग भी होती हैं। 

Image credits: socail media