Hindi

स्मॉल-मीडियम-लार्ज जो हो ब्रेस्ट साइज जचेंगे अक्षरा सिंह के 10 ब्लाउज

Hindi

ब्लैक कट आउट डिजाइन ब्लाउज

येलो ब्लैक कलर की कॉटन चैक्स साड़ी के साथ आप ब्लैक कलर का क्रॉप टॉप स्टाइल ब्लाउज पहन सकती हैं। जिसमें हॉल्टर नेक देकर कट आउट डिजाइन दिया हुआ है।

Image credits: Instagram
Hindi

न्यूड शेड सीक्वेंस ब्लाउज

अक्षरा सिंह की तरह सैटिन की न्यूड शेड साड़ी के साथ आप शिमर वर्क किया हुआ न्यूड शेड स्टेप वाला ब्लाउज पहन सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ऑफ शोल्डर ब्लाउज डिजाइन

ऐसा ब्लाउज आपकी सिंपल सी साड़ी में आपके लुक को एलीवेट कर सकता है। जैसे अक्षरा सिंह ने ब्लू और व्हाइट जिग-जैग स्ट्राइप्स साड़ी के साथ प्लेन इलेक्ट्रिक ब्लू ऑफ शोल्डर ब्लाउज पहना है।

Image credits: Instagram
Hindi

बैकलेस स्ट्रैपी ब्लाउज

साड़ी या लहंगे पर अपने हुस्न का जलवा चलाने के लिए आप इस तरह से चौड़े स्ट्रैप वाला बैकलेस ब्लाउज पहन कर भी इठला सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

कंट्रास्ट ब्लाउज डिजाइन

सिंपल सी बूटी वाली सिल्क साड़ी के साथ आप कंट्रास्ट में व्हाइट कलर का फ्लोरल प्रिंट ब्लाउज पहन सकती हैं। जिस पर मल्टी कलर फ्लावर डिजाइन बना हुआ है।

Image credits: Instagram
Hindi

लटकन डिजाइन ब्लाउज

अक्षरा सिंह की तरह एकदम ग्लैमरस लुक अपनाने के लिए आप ब्लैक कलर का मोतियों का वर्क किया हुआ हैवी ब्लाउज पहनें। जिसमें कमर के पास लटकन मोतियों की लेस है।

Image credits: Instagram
Hindi

हॉल्टर नेक बस्टियर ब्लाउज

अक्षरा सिंह की तरह आप ब्लू सीक्वेंस में हॉल्टर नेक बस्टियर ब्लाउज भी पहन सकती हैं। बिग ब्रेस्ट वाली वूमेन पर यह ब्लाउज बहुत अट्रैक्टिव लगेगा और ब्रेस्ट को लिफ्टेड लुक देगा।

Image credits: Instagram
Hindi

हेल्दी गर्ल्स ट्राई करें ऐसा ब्लाउज

अगर आपके आर्म्स बहुत मोटे हैं, ब्रेस्ट साइज बड़ा है, तो आप अक्षरा सिंह की तरह ब्लैक कलर का वेलवेट का ब्लाउज किसी प्लेन सिल्क साड़ी पर भी कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

चौड़े स्ट्रैप्स वाला सीक्वेंस ब्लाउज

बॉटल ग्रीन कलर की शिमरी साड़ी के साथ आप सेम मैटेरियल में डायमंड नेकलाइन वाला ब्लाउज बनवा सकती हैं। इसके साथ आप चौड़े स्ट्रैप्स शोल्डर पर लगवाएं। 

Image credits: Instagram

मुस्लिम घराने की इस हिंदू बहू के जलवे हजार, 8 एथनिक लुक में ढा रही कहर

रुठे पिया यूं मान जाएंगे, पहनें तो Suhagan Chudail की दिया से 9 ब्लाउज

फ्लोरल साड़ी-सूट हुए पुराने, बॉसी+क्लासी लगने पहनें floral cord set

यार की शादी में मिल जाएगा प्यार! अगर पहन ली Debchandrima सी 9 साड़ियां