Hindi

रुठे पिया यूं मान जाएंगे, पहनें तो Suhagan Chudail की दिया से 9 ब्लाउज

Hindi

नूडल स्वीटहार्ट ब्लाउज

देवचंद्रिमा का प्रिंटेड पैटर्न का वाला ये नूडल स्वीटहार्ट ब्लाउज उनके हेवी एम्ब्राॅयडर्ड साड़ी की खूबसूरती बढ़ा रहा है। ब्लाउज और साड़ी के बॉर्डर पर गोल्डन कढ़ाई शानदार है।

Image credits: Deb Chandrima/instagram
Hindi

कोल्ड बैक डिजाइन ब्लाउज

कूल कोल्ड शोल्डर टाॅप तो हम सब ने पहने हैं लेकिन आप कोल्ड बैक डिजाइन ब्लाउज पहनें। लहंगा हो या साड़ी दोनों पर ये अच्छा लगेगा।

Image credits: Deb Chandrima/instagram
Hindi

फ्रिल स्लीव ब्लाउज डिजाइन

एक्ट्रेस का यह फ्रिल स्लीव ब्लाउज डिजाइन बहुत सुंदर है इसे हार्टनेक स्टाइल में बनवाया गया है। इस तरह का ब्लाउज आप लहंगा, शरारा और साड़ी सभी के साथ मैच कर सकती हैं।

Image credits: Deb Chandrima/instagram
Hindi

हॉल्टर नेक सीक्विन ब्लाउज

आपने कभी सीक्विन साड़ी ट्राई की हो या नहीं लेकिन एक सीक्विन ब्लाउज अपने वाॅर्डरोब में जरूर एड करें। इसे आप स्टाइलिश लुक के लिए हॉल्टर नेक में बनवाएं। 

Image credits: Deb Chandrima/instagram
Hindi

रिबन डिजाइन ब्लाउज

पतली स्टैप और कर्वी बोट नेक वाला यह ब्लाउज आप हेवी और लाइट दोनों तरह की साड़ियों के साथ ट्राई कर सकती हैं। ऐसे डोरी और रिबन डिजाइन ब्लाउज क्लासी लगते हैं।

Image credits: Deb Chandrima/instagram
Hindi

डीप वी पफ स्लीव ब्लाउज

सिंपल और बेसिक साड़ी को सुपर ग्लैमरस लुक देना हो तो, ब्रोकेड मैटीरियल का एक डीप वी नेक ब्लाउज सिलवाएं। इसे आप पफ स्लीव में बनवाकर कई साड़ियां के साथ आराम से मैच करें।

Image credits: Deb Chandrima/instagram
Hindi

स्लीवलेस ब्रालेट ब्लाउज

शियर साड़ी को बिना स्लीव वाले स्लीवलेस ब्लाउज के साथ और भी स्टनिंग देना हो तो ऐसे ब्रालेट से इंस्पिरेशन लें। इस तरह के ब्लाउज पतली लड़कियों पर बहुत अच्छे लगते हैं।

Image credits: Deb Chandrima/instagram
Hindi

प्रिंटेड ब्लाउज डिजाइन

कट स्लीव के साथ एक्ट्रेस का यह प्रिंटेड ब्लाउज डिजाइन उन लोगों के लिए बहुत सही डिजाइन है जिनके हाथ ज्यादा मोटे या पतले हैं।

Image credits: Deb Chandrima/instagram

फ्लोरल साड़ी-सूट हुए पुराने, बॉसी+क्लासी लगने पहनें floral cord set

यार की शादी में मिल जाएगा प्यार! अगर पहन ली Debchandrima सी 9 साड़ियां

सास हो तो ऐसी! बहू के लिए Nita Ambani बनवा रहीं 1.5 KG सोने की ड्रेस

Hina Khan सी सावन में दिखेंगी रंगीन, चुनें 9 Latest Blouse Design 2024