देवचंद्रिमा का प्रिंटेड पैटर्न का वाला ये नूडल स्वीटहार्ट ब्लाउज उनके हेवी एम्ब्राॅयडर्ड साड़ी की खूबसूरती बढ़ा रहा है। ब्लाउज और साड़ी के बॉर्डर पर गोल्डन कढ़ाई शानदार है।
Image credits: Deb Chandrima/instagram
Hindi
कोल्ड बैक डिजाइन ब्लाउज
कूल कोल्ड शोल्डर टाॅप तो हम सब ने पहने हैं लेकिन आप कोल्ड बैक डिजाइन ब्लाउज पहनें। लहंगा हो या साड़ी दोनों पर ये अच्छा लगेगा।
Image credits: Deb Chandrima/instagram
Hindi
फ्रिल स्लीव ब्लाउज डिजाइन
एक्ट्रेस का यह फ्रिल स्लीव ब्लाउज डिजाइन बहुत सुंदर है इसे हार्टनेक स्टाइल में बनवाया गया है। इस तरह का ब्लाउज आप लहंगा, शरारा और साड़ी सभी के साथ मैच कर सकती हैं।
Image credits: Deb Chandrima/instagram
Hindi
हॉल्टर नेक सीक्विन ब्लाउज
आपने कभी सीक्विन साड़ी ट्राई की हो या नहीं लेकिन एक सीक्विन ब्लाउज अपने वाॅर्डरोब में जरूर एड करें। इसे आप स्टाइलिश लुक के लिए हॉल्टर नेक में बनवाएं।
Image credits: Deb Chandrima/instagram
Hindi
रिबन डिजाइन ब्लाउज
पतली स्टैप और कर्वी बोट नेक वाला यह ब्लाउज आप हेवी और लाइट दोनों तरह की साड़ियों के साथ ट्राई कर सकती हैं। ऐसे डोरी और रिबन डिजाइन ब्लाउज क्लासी लगते हैं।
Image credits: Deb Chandrima/instagram
Hindi
डीप वी पफ स्लीव ब्लाउज
सिंपल और बेसिक साड़ी को सुपर ग्लैमरस लुक देना हो तो, ब्रोकेड मैटीरियल का एक डीप वी नेक ब्लाउज सिलवाएं। इसे आप पफ स्लीव में बनवाकर कई साड़ियां के साथ आराम से मैच करें।
Image credits: Deb Chandrima/instagram
Hindi
स्लीवलेस ब्रालेट ब्लाउज
शियर साड़ी को बिना स्लीव वाले स्लीवलेस ब्लाउज के साथ और भी स्टनिंग देना हो तो ऐसे ब्रालेट से इंस्पिरेशन लें। इस तरह के ब्लाउज पतली लड़कियों पर बहुत अच्छे लगते हैं।
Image credits: Deb Chandrima/instagram
Hindi
प्रिंटेड ब्लाउज डिजाइन
कट स्लीव के साथ एक्ट्रेस का यह प्रिंटेड ब्लाउज डिजाइन उन लोगों के लिए बहुत सही डिजाइन है जिनके हाथ ज्यादा मोटे या पतले हैं।