देवचंद्रिमा का प्रिंटेड पैटर्न का वाला ये नूडल स्वीटहार्ट ब्लाउज उनके हेवी एम्ब्राॅयडर्ड साड़ी की खूबसूरती बढ़ा रहा है। ब्लाउज और साड़ी के बॉर्डर पर गोल्डन कढ़ाई शानदार है।
कूल कोल्ड शोल्डर टाॅप तो हम सब ने पहने हैं लेकिन आप कोल्ड बैक डिजाइन ब्लाउज पहनें। लहंगा हो या साड़ी दोनों पर ये अच्छा लगेगा।
एक्ट्रेस का यह फ्रिल स्लीव ब्लाउज डिजाइन बहुत सुंदर है इसे हार्टनेक स्टाइल में बनवाया गया है। इस तरह का ब्लाउज आप लहंगा, शरारा और साड़ी सभी के साथ मैच कर सकती हैं।
आपने कभी सीक्विन साड़ी ट्राई की हो या नहीं लेकिन एक सीक्विन ब्लाउज अपने वाॅर्डरोब में जरूर एड करें। इसे आप स्टाइलिश लुक के लिए हॉल्टर नेक में बनवाएं।
पतली स्टैप और कर्वी बोट नेक वाला यह ब्लाउज आप हेवी और लाइट दोनों तरह की साड़ियों के साथ ट्राई कर सकती हैं। ऐसे डोरी और रिबन डिजाइन ब्लाउज क्लासी लगते हैं।
सिंपल और बेसिक साड़ी को सुपर ग्लैमरस लुक देना हो तो, ब्रोकेड मैटीरियल का एक डीप वी नेक ब्लाउज सिलवाएं। इसे आप पफ स्लीव में बनवाकर कई साड़ियां के साथ आराम से मैच करें।
शियर साड़ी को बिना स्लीव वाले स्लीवलेस ब्लाउज के साथ और भी स्टनिंग देना हो तो ऐसे ब्रालेट से इंस्पिरेशन लें। इस तरह के ब्लाउज पतली लड़कियों पर बहुत अच्छे लगते हैं।
कट स्लीव के साथ एक्ट्रेस का यह प्रिंटेड ब्लाउज डिजाइन उन लोगों के लिए बहुत सही डिजाइन है जिनके हाथ ज्यादा मोटे या पतले हैं।