सास हो तो ऐसी! बहू के लिए Nita Ambani बनवा रहीं 1.5 KG सोने की ड्रेस
Other Lifestyle Jul 01 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:instagram
Hindi
शादी में क्या पहनेंगी राधिका
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट, 12 जुलाई में शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। इस रॉयल वेडिंग में नीता अंबानी की बहू आखिर क्या पहनेंगी, ये सभी जानना चाहते हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
बनारस में बन रही 1.5KG की साड़ी
खबर है कि राधिका मर्चेंट के लिए बनारस में डेढ़ किलो की साड़ी बनकर तैयार हो रही है। बताया जा रहा है कि रामनगर में बुनकर इसे पिछले दो महीने से तैयार कर रहे हैं।
Image credits: instagram
Hindi
नीता ने दिया साड़ी का ऑर्डर
जानकारी के मुताबिक राधिका के लिए काट गुलाबी रंग की साड़ी का ऑर्डर है। साड़ी तैयार कर रहे बुनकरों ने बताया कि कुछ दिन पहले नीता अंबानी खुद यहां साड़ी का ऑर्डर देने पहुंची थीं।
Image credits: Instagram
Hindi
सोने के तार से होगा काम
राधिका की इस साड़ी में 500 ग्राम सोने के तार, 250 ग्राम रूपा तार, 250 ग्राम तानी, 250 ग्राम बानी और 250 ग्राम मीना लग रहा है। इसके अलावा 57 साड़ियां और तैयार की जा रही हैं।
Image credits: instagram
Hindi
अनंत-राधिका का वेडिंग कार्ड
राधिका और अनंत का वेडिंग कार्ड वायरल हो रहा है। रेड कलर की अलमारी के आकार में बने इस कार्ड में चांदी का मंदिर है और चारों तरफ भगवान की मूर्ती नजर आ रही हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
ऐसा है शादी का कार्ड
कार्ड में अलग-अलग भगवानों के चित्रों के साथ शादी के जश्न की डिटेल्स लिखी हैं। इसके अलावा अनंत-राधिका के नाम के पहले अक्षर की कढ़ाई वाला रुमाल और एक दुपट्टा भी शामिल है।