Hindi

यार की शादी में पहनें मिरर वर्क से सजे ये 8 सूट, मिलेगा डेटिंग प्रपोजल

Hindi

मिरर वर्क एंड थ्रेड वर्क शरारा सूट

शॉर्ट कुर्ती के बॉर्डर पर मिरर वर्क का काम काफी सुंदर तरीके से किया गया है। इसके साथ ब्लू और पिंक कलर के थ्रेड फ्लावर वर्क शरारा पर किया गया है जो काफी सुंदर लग रहा है। 

Image credits: pinterest
Hindi

पिंक सिल्वर जरी और मिरर वर्क अनारकली सूट

नेट फैब्रिक से बने इस सूट को जब आप दोस्त की शादी में पहनकर जाएंगी तो सबकी नजर आप पर होगी। अपर पार्ट पर सीक्वेंस और जरी का काम है। वहीं स्लीव्स पर मिरर का काम किया गया है।

Image credits: pinterest
Hindi

ब्लैक गोल्डन मिरर वर्क ड्रेस

ब्लैक कलर के साटन ड्रेस के ऊपर गोल्डन हैवी मिरर वर्क किया गया है। स्लीवलेस पैटर्न में बने इस अनारकली सूट को आप दोस्त की वेडिंग में पहनकर जा सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

मिरर वर्क पटियाला सूट

शॉर्ट कुर्ती पर हैवी मिरर वर्क किया गया है।गोल्डन जरी को भी इसके साथ जोड़ा गया है जो काफी प्यारा लग रहा है। जॉर्जेट फैब्रिक से बने इस पटियाला सूट को संगीत सेरेमनी में पहन सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

ऑफ व्हाइट मिरर वर्क सूट

इस लॉन्ग सूट के स्लिव्स और दुपट्टे पर मिरर वर्क जोड़ा गया है। वहीं पूरे सूट पर बूटी डिजाइन बनाया गया है जो इसे हैवी लुक दे रहा है। इस तरह के सूट आप पार्टी में रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

गोल्डन मिरर वर्क लॉन्ग सूट

राजकुमारियों वाला स्टाइल चाहिए तो आप इस तरह के सूट को रिक्रिएट कर सकती हैं। लॉन्ग सूट पर मिरर का हैवी काम किया गया है।जो काफी सुंदर लग रहा है। इसके साथ आप ग्लॉसी मेकअप कर सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

सिंपल मिरर वर्क सूट

अगर आपको हैवी मिरर वर्क नहीं पसंद है तो आप इस तरह के सूट को बनवा सकती हैं। पिंक सूट के साइड पर मिरर जोड़ा गया है। आप चाहें तो गले पर भी मिरर डिजाइन बनवाकर यूनिक लुक दे सकती हैं।

Image credits: social media

मुंडे नाल मचेगा बवाल! जब बलखाएंगी Sargun Mehta से Latest Kurta Set में

Sawan की हरियाली में जाना है रंग, चुनें गोपी बहू सी 8 ग्रीन साड़ी-सूट

Crush के दिल में चलेंगी छूरियां ! चुनें रश्मिका मंदाना सी 8 साड़ियां

मधुबाला सी झलकेगी नजाकत,पहन कर देखें Priyanka Kandwal से 9 Ethnic wear