अगर आप प्योर ग्रीन कलर अनारकली सूट नहीं पहनना चाहती हैं। तो फिर देवोलीना के इस सूट से आइडिया ले सकती हैं। इसमें ग्रीन के साथ ऑरेंज रंग मिक्स है। बॉर्डर पर जरी- सीक्वेंस का काम है।
फुल स्लीव्स कॉटन अनारकली सूट में देवोलीना प्यारी लग रही हैं। प्लेन सूट के साथ उन्होंने फ्लोरल प्रिंट ग्रीन दुपट्टा लिया है। जिसके बॉर्डर पर लेस का काम है।
लाइट फैब्रिक से बनी कॉटन ग्रीन साड़ी भी इस सावन में आप रिक्रिएट कर सकती हैं। साड़ी पर येलो लाइनिंग बनाया गया है। इस तरह की साड़ी पहनकर आप कंफर्टेबल रह सकती हैं। गर्मी नहीं लगेगी।
बॉर्डर पर मिरर वर्क से सजे ग्रीन साड़ी के बीच में स्टोन चिपकाया गया है। सावन की सोमवारी को आप इस तरह की साडी़ पहनकर पूजा अर्चना कर सकती हैं।
स्लीव्स और नेकलाइन पर गोल्डन जरी वर्क से खूबसूरत काम किया गया है। सावन में आप इस तरह के सूट को रिक्रिएट करके ऑफिस जा सकती हैं। इस तरह का कॉटन सिल्क सूट 2 हजार के नीचे मिल जाएंगी।
कॉटन के प्ले पैरेट ग्रीन सूट में देवोलीना सिजलिंग लग रही हैं। राउंड शेप में बने प्लेन सूट के साथ एक्ट्रेस ने प्लाजो पैंट पहना है। मिस मैच ब्लू दुपट्टा जोड़कर यूनिक लुक दिया है।
पूरे सूट में मिरर वर्क किया गया है जो इसे काफी चमकीला बना रहा है। लॉन्ग सूट के साथ एक्ट्रेस ने प्लेन दुपट्टा ओढ़ा है। सावन में आप इस तरह के सूट में सखियों के संग झूला झूल सकती हैं।
सिंपल और सोबर लुक के लिए आप साथ निभाना साथिया के गोपी बहू जैसे प्लेन सूट को टेलर से बनवा सकती हैं। ये काफी एलिगेंट लुक देता है।