Hindi

Sawan की हरियाली में जाना है रंग, चुनें गोपी बहू सी 8 ग्रीन साड़ी-सूट

Hindi

ग्रीन एंब्रॉयडरी अनारकली सूट

अगर आप प्योर ग्रीन कलर अनारकली सूट नहीं पहनना चाहती हैं। तो फिर देवोलीना के इस सूट से आइडिया ले सकती हैं। इसमें ग्रीन के साथ ऑरेंज रंग मिक्स है। बॉर्डर पर जरी- सीक्वेंस का काम है।

Image credits: Instagram
Hindi

डार्क ग्रीन कॉटन अनारकली सूट

फुल स्लीव्स कॉटन अनारकली सूट में देवोलीना प्यारी लग रही हैं। प्लेन सूट के साथ उन्होंने फ्लोरल प्रिंट ग्रीन दुपट्टा लिया है। जिसके बॉर्डर पर लेस का काम है।

Image credits: Instagram
Hindi

कॉटन ग्रीन साड़ी

लाइट फैब्रिक से बनी कॉटन ग्रीन साड़ी भी इस सावन में आप रिक्रिएट कर सकती हैं। साड़ी पर येलो लाइनिंग बनाया गया है। इस तरह की साड़ी पहनकर आप कंफर्टेबल रह सकती हैं। गर्मी नहीं लगेगी।

Image credits: Facebook
Hindi

मिरर वर्क स्टोन ग्रीन साड़ी

बॉर्डर पर मिरर वर्क से सजे ग्रीन साड़ी के बीच में स्टोन चिपकाया गया है। सावन की सोमवारी को आप इस तरह की साडी़ पहनकर पूजा अर्चना कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

लेस लीव्स ग्रीन सूट

स्लीव्स और नेकलाइन पर गोल्डन जरी वर्क से खूबसूरत काम किया गया है। सावन में आप इस तरह के सूट को रिक्रिएट करके ऑफिस जा सकती हैं। इस तरह का कॉटन सिल्क सूट  2 हजार के नीचे मिल जाएंगी।

Image credits: Instagram
Hindi

पैरेट ग्रीन सूट

कॉटन के प्ले पैरेट ग्रीन सूट में देवोलीना सिजलिंग लग रही हैं। राउंड शेप में बने प्लेन सूट के साथ एक्ट्रेस ने प्लाजो पैंट पहना है। मिस मैच ब्लू दुपट्टा जोड़कर यूनिक लुक दिया है।

Image credits: Instagram
Hindi

मिरर वर्क ग्रीन सूट

पूरे सूट में मिरर वर्क किया गया है जो इसे काफी चमकीला बना रहा है। लॉन्ग सूट के साथ एक्ट्रेस ने प्लेन दुपट्टा ओढ़ा है। सावन में आप इस तरह के सूट में सखियों के संग झूला झूल सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

पैरेंट ग्रीन स्ट्रेट लॉन्ग सूट

सिंपल और सोबर लुक के लिए आप साथ निभाना साथिया के गोपी बहू जैसे प्लेन सूट को टेलर से बनवा सकती हैं। ये काफी एलिगेंट लुक देता है। 

Image credits: Instagram

Crush के दिल में चलेंगी छूरियां ! चुनें रश्मिका मंदाना सी 8 साड़ियां

मधुबाला सी झलकेगी नजाकत,पहन कर देखें Priyanka Kandwal से 9 Ethnic wear

सखियों में लगेंगी हसीन, जब पहन इतराएंगी तृप्ति डिमरी सी साड़ी-ब्लाउज

इन 10 तरह की ब्लाउज पर पहनें अहसास चन्ना सी साड़ी-लहंगा, लूटेंगी महफिल