Hindi

इन 10 तरह की ब्लाउज पर पहनें अहसास चन्ना सी साड़ी-लहंगा, लूटेंगी महफिल

Hindi

ब्रालेट डोरी ब्लाउज

रेड कलर के लहंगे पर लाइट ब्राउन ब्लाउज काफी प्यारा लग रहा है। ब्रालेट स्टाइल में बने  ब्लाउज के स्लीव्स की जगह डोरी लगाई गई है।आप भी बोल्ड लुक के लिए इस तरह के ब्लाउज पहन सकती हैं।

Image credits: Instagram /Ahsaas Channa
Hindi

स्ट्रैप ब्लाउज डिजाइन

कोटा फैक्टरी की एक्ट्रेस अहसास चन्ना का यह लहंगा लुक काफी हसीन लग रहा है। सीक्वेंस वर्क से सजे ब्लू लहंगा के साथ उन्होंने सीक्वेंस ब्रालेट स्ट्रैप ब्लाउज पहना है। 

Image credits: Instagram /Ahsaas Channa
Hindi

बिकिनी स्टाइल ब्लाउज

पिंक कलर के लहंगे के साथ सीक्वेंस वर्क से सजे बिकिनी स्टाइल ब्लाउज काफी हॉट लुक देता है। ब्लाउज का नेकलाइन काफी वाइल्ड रहता है। इस तरह का ब्लाउज आप साड़ी के साथ पहन सकती हैं।

Image credits: Instagram /Ahsaas Channa
Hindi

येलो फ्लोरल प्रिंट स्क्वायर कट ब्लाउज

सिंपल लहंगा को कैसे ग्लैमरस बनाया जा सकता है वो अहसास के इस लुक को देखकर समझ सकते हैं। येलो कलर के फ्लोरल प्रिंट लहंगा के साथ उन्होंने डीप नेक स्क्वायर कट ब्लाउज पहना है।

Image credits: Instagram /Ahsaas Channa
Hindi

बैकलेस डोरी ब्लाउज

लाइट पिंक कलर के लहंगे के साथ अहसास ने डोरी राउंड शेप बैकलेस ब्लाउज पहना है। दोस्त की शादी में आप इस तरह के ब्लाउज को बनवा सकती हैं। 

Image credits: Instagram /Ahsaas Channa
Hindi

स्वीट हार्ट ब्लाउज डिजाइन

पीच कलर के सीक्वेंस साड़ी के साथ स्वीट हार्ट शेप ब्लाउज डिजाइन काफी सुंदर लग रहा है। इसतरह के ब्लाउज में आप क्लीवेज फ्लॉन्ट कर सकती हैं। लहंगा के साथ भी ये डिजाइन जचेगा।

Image credits: Instagram /Ahsaas Channa
Hindi

हॉल्टर नेक ब्लाउज डिजाइन

ऑफ व्हाइट क्रीम कलर की साड़ी के साथ रेड साटन हॉल्टर नेक ब्लाउज काफी स्टाइलिश लुक देता है। यंग गर्ल इस तरह के ब्लाउज को साड़ी के साथ जोड़कर महफिल लूट सकती हैं।

Image credits: Instagram /Ahsaas Channa
Hindi

वाइल्ड राउंड नेक ब्लाउज

वाइल्ड राउंड नेक ब्लाउज डिजाइन कॉटन की साड़ी पर काफी ऑसम लग रहा है। पिया का जिया मचलाना है तो फिर इस तरह के ब्लाउज पहनकर घर पर खूबसूरत टेबल सजाकर उनके साथ डेट करें।

Image credits: Instagram /Ahsaas Channa
Hindi

हाफ स्लीव्स बोट नेक ब्लाउज डिजाइन

सिंपल और सोबर लुक के लिए आप कॉटन की साड़ी के साथ ट्रेडिशनल ब्लाउज डिजाइन पहन सकती हैं। रेड कलर के ब्लाुज के साथ ग्रीन साड़ी काफी जम रही है।

Image credits: Instagram

पड़ोसन भी पूछेगी दाम, कैरी करें Divyanka Tripathi जैसे 9 Suit Design

Happy doctors day 2024:इन मैसेज-कोट्स से डॉक्टर को कहे दिल से शुक्रिया

फिगर देख पिघल जाएगा BF, जब स्टाइल करेंगी Rhea Chakraborty जैसे ब्लाउज

Nita Ambani से ज्यादा फैशनेबल बहू श्लोका,पहनती हैं इतनी खास जूलरी