Hindi

फिगर देख पिघल जाएगा BF, जब स्टाइल करेंगी Rhea Chakraborty जैसे ब्लाउज

Hindi

राउंड नेक बैकलेस ब्लाउज

पर्पल साड़ी के साथ रिया चक्रवर्ती का राउंज नेक बैकलेस ब्लाउज सेसी लुक दे रहा है। अगर आप लुक के साथ एक्सपेरिमेंट करना पसंद है तो ऐसा ब्लाउज चुनें,साथ में हैवी इयररिंग्स खिलेंगे।

Image credits: rhea_chakraborty\ instagram
Hindi

डिजाइनर ब्लाउज डिजाइन

बेबी पिंक प्लेन साड़ी संग हैवी लुक जोड़ते हुए रिया चक्रवर्ती का फुल स्लीव स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज खिल रहा है। पार्टी वियर ब्लाउज की तलाश है तो इसे चुन सकती हैं। 

Image credits: rhea_chakraborty\ instagram
Hindi

प्लीजिंग नेकलाइन ब्लाउज

क्लीवेज फ्लॉन्ट करना है तो रिया चक्रवर्ती जैसी स्लीवलेस पैर्टन पर प्लीजिंग नेक लाइन ब्लाउज ट्राई करें, उन्होंने लहंगे के साथ इसे स्टाइल किया है। आप साड़ी संग ये टीमअप कर सकती हैं। 

Image credits: rhea_chakraborty\ instagram
Hindi

ऑफ शोल्डर ब्लाउज डिजाइन

सिल्वर लहंगे के साथ रिया का ऑफ शोल्डर ब्लाउज प्यारा लग रहा है। उन्होंने ने स्टाइलिश दिखने के लिए मैचिंग नेकलेस चुना है। लहंगे के ब्लाउज की तलाश है तो इसेसे इंस्प्रेशन ले सकती हैं। 

Image credits: rhea_chakraborty\ instagram
Hindi

वी नेक ब्लाउज डिजाइन

हैवी ब्रेस्ट हो या स्मॉल वी नेक ब्लाउज हर किसी पर जंचता है। रिया चक्रवर्ती ने नेकलाइन फ्लॉन्ट करते हुए इसे चुना है जो चेस्ट को परफेक्ट शेप दे रहा है। आप भी ये डिजाइन ट्राई करें। 

Image credits: rhea_chakraborty\ instagram
Hindi

मल्टी स्ट्रिप बैकेलस ब्लाउज

रिवीलिंग भी नही पहनना और स्टाइलिश भी दिखना है तो सीक्वेन साड़ी पर रिया जैसा मल्टी स्ट्रिप बैकलेस ब्लाउज ट्राई कर सकती हैं ये सिंपल सोबर होकर भी महफिल में जान डाल देगा। 

Image credits: rhea_chakraborty\ instagram
Hindi

एंब्रॉयडरी ब्रालेट ब्लाउज

वॉर्डरोब में रिया चक्रवर्ती जैसा एंब्रॉयडरी ब्लाउज जरूर होना चाहिए,जिसे आप लहंगा-साड़ी दोनों संग टीमअप कर सकती है।एक्ट्रेस ने इसे येलो-व्हाइट एंब्रॉयडरी संग टीमअप किया है। 

Image credits: rhea_chakraborty\ instagram
Hindi

बैकलेस ब्लाउज डिजाइन

लाइम येलो नेट साड़ी के साथ हॉटनेस का तड़का लगाते हुए रिया चक्रवर्ती ने हॉल्टर नेक डिजाइन पर बैकलेस कैरी किया है। उन्होंने पर्ल डिजाइन लॉन्ग इयररिंग्स संग लुक कंप्लीट किया। 

Image credits: rhea_chakraborty\ instagram

Nita Ambani से ज्यादा फैशनेबल बहू श्लोका,पहनती हैं इतनी खास जूलरी

57 में 27 वाली वाइब,जब स्टाइल करेंगी Madhuri Dixit जैसे 8 लहंगे

फैशन क्वीन से कम नहीं बुमराह की वाइफ,यहां देखें सूट-साड़ी कलेक्शन

अदाओं से घायल होंगे पतिदेव, कैरी करें Malaika Arora के ब्लाउज डिजाइन