जसप्रीत बुमराह की पत्नी और कमेंटर संजना गणेशन जितना प्रोफेशनल करियर को लेकर सुर्खियों में रहती है उनता ही फैशन सेंस के लिए। उनकी ड्रेसिंग के आगे अच्छी-अच्छी हीरोइन फेल हो जाती हैं।
स्टाइलिश दिखना है तो संजना गणेशन के इस सूट से इंस्प्रिेशन ले सकती हैं। उन्होने महरून रंग का सूट कैरी किया है जिसमें प्रिंटेड प्रिंट की अलग से डिजाइन है जो काफी सेसी लुक दे रहा है।
सिंपल-सोबर लुक के लिए संजना गणेशना जैसा ब्लैक सूट चुन सकती हैं। जहां थ्रेड एंब्रॉयडरी की गई है। उन्होंने मेकअप को मिनिमल रखते हुए साथ में झुमके कैरी किए हैं।
संजना गणेशन की बनारसी भी पार्टी लुक के लिए अच्छा ऑप्शन है। उन्होंने स्लीवलेस ब्लाउज के साथ इसे स्टाइल किया है। आप भी मिनिमल जूलरी और सेटल मेकअप संग लुक कंप्लीट कर सकती हैं।
पिंक साटन साड़ी में संजना गणेशन का लुक देखते बन रहा है। उन्होंने डिजाइन मैचिंग ब्लाउज संग लुक पूरा किया है। वहीं फ्लोरल प्रिंट मैचिंग श्रग आउटफिट को खूबसूरत बना रहा है।
संजना गणेशन भी चिकनकरी सूट पहनना पसंद करती हैं, आप भी ऐसा सूट बाजार से खरीद सकती हैं। मार्केट में 1-2 हजार इससे मिलता-जुलता सूट मिल जाएगा। जिसे ऑक्सीडेंट जूलरी संग वियर करें।
थ्रेड वर्क पर संजना गणेशन का रेड सूट भी प्यारा लग रहा है। आप भी इस पैर्टन पर सूट सिलवा सकती हैं। साथ में गोल्डन जूलरी कैरी कर सकती हैं।
सिंपल आउटफिट की तलाश है तो संजना गणेशन जैसा ग्रीन सूट वियर करें। साथ में थ्रेड वर्क दुपट्टा और हैवी झुमके टीमअप करें। मेकअप जितना सेटल होगा अटायर उतना खूबसूरत लगेगा।