जसप्रीत बुमराह की पत्नी और कमेंटर संजना गणेशन जितना प्रोफेशनल करियर को लेकर सुर्खियों में रहती है उनता ही फैशन सेंस के लिए। उनकी ड्रेसिंग के आगे अच्छी-अच्छी हीरोइन फेल हो जाती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
डिजाइनर सूट में संजना गणेशन
स्टाइलिश दिखना है तो संजना गणेशन के इस सूट से इंस्प्रिेशन ले सकती हैं। उन्होने महरून रंग का सूट कैरी किया है जिसमें प्रिंटेड प्रिंट की अलग से डिजाइन है जो काफी सेसी लुक दे रहा है।
Image credits: instagram
Hindi
ब्लैक सूट
सिंपल-सोबर लुक के लिए संजना गणेशना जैसा ब्लैक सूट चुन सकती हैं। जहां थ्रेड एंब्रॉयडरी की गई है। उन्होंने मेकअप को मिनिमल रखते हुए साथ में झुमके कैरी किए हैं।
Image credits: instagram
Hindi
बनारसी साड़ी
संजना गणेशन की बनारसी भी पार्टी लुक के लिए अच्छा ऑप्शन है। उन्होंने स्लीवलेस ब्लाउज के साथ इसे स्टाइल किया है। आप भी मिनिमल जूलरी और सेटल मेकअप संग लुक कंप्लीट कर सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
पिंक डिजाइनर साड़ी
पिंक साटन साड़ी में संजना गणेशन का लुक देखते बन रहा है। उन्होंने डिजाइन मैचिंग ब्लाउज संग लुक पूरा किया है। वहीं फ्लोरल प्रिंट मैचिंग श्रग आउटफिट को खूबसूरत बना रहा है।
Image credits: instagram
Hindi
चिकनकरी सूट
संजना गणेशन भी चिकनकरी सूट पहनना पसंद करती हैं, आप भी ऐसा सूट बाजार से खरीद सकती हैं। मार्केट में 1-2 हजार इससे मिलता-जुलता सूट मिल जाएगा। जिसे ऑक्सीडेंट जूलरी संग वियर करें।
Image credits: instagram
Hindi
रेड सूट
थ्रेड वर्क पर संजना गणेशन का रेड सूट भी प्यारा लग रहा है। आप भी इस पैर्टन पर सूट सिलवा सकती हैं। साथ में गोल्डन जूलरी कैरी कर सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
ग्रीन सूट
सिंपल आउटफिट की तलाश है तो संजना गणेशन जैसा ग्रीन सूट वियर करें। साथ में थ्रेड वर्क दुपट्टा और हैवी झुमके टीमअप करें। मेकअप जितना सेटल होगा अटायर उतना खूबसूरत लगेगा।