Hindi

अनंत की शादी में नीता अंबानी पहनेंगी लक्खा बूटी बनारसी साड़ी!

Hindi

12 जुलाई को राधिका-अनंत की वेडिंग

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी 12 जुलाई को होगी।मुंबई में दोनों सात फेरे लेंगे। नीता अंबानी अपने बेटे की शादी में खूबसूरत लगने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहीं।

Image credits: Social Media
Hindi

क्रूज पार्टी में नीता दिखीं ऐसी

क्रूज पार्टी में नीता अंबानी वेस्टर्न ड्रेस में दिखीं। वो एक से बढ़कर एक डिजाइनर आउटफिट में अपने उम्र से 20 साल छोटी नजर आईं। लेकिन अब वो साड़ी से नाता जोड़ेंगी।

Image credits: instagram/ambani_update
Hindi

बनारस पहुंच की साड़ी की शॉपिंग

नीता अंबानी बनारस पहुंचकर अनंत की शादी का कार्ड बाबा विश्वनाथ को चढ़ाया। इस दौरान वो वहां की गलियों में घूमीं। चाट का मजा लिया और शॉपिंग कीं।

Image credits: Social media
Hindi

दिए कई साड़ियों के ऑर्डर

नीता  ने बेटे की शादी के लिए कई तरह के बनारसी साड़ियों के ऑर्डर दिए। जिसमें हजार बूटी और लक्खा बूटी की साड़ी डिजाइन शामिल हैं। इस साड़ी को बनाने में काफी मेहनत और वक्त लगता है।

Image credits: Social media
Hindi

होटल में बुनकरों को बुलाया

नीता अंबानी होटल में बुनकरों को बुलाया। यहां उन्होंने कई साड़ी खरीदी और 100 साड़ी के ऑर्डर दिए।लक्खा बूटी और हजार बूटी बनारसी साड़ी भी ऑर्डर में शामिल हैं।

Credits: _mayfairmasala
Hindi

मुगल से इंस्पायर्ड है लक्खा बूटी बनारसी साड़ी

 लक्खा बूटा का मतलब होता है, छोटी और नाजुक बूटियां, जिन्हें कपड़े में बारीकी से बुना जाता है। मुगल से इंस्पार्ड होने की वजह से इसमें फूल और पत्तियों का भी डिजाइन बनाया जाता है।

Image credits: social media
Hindi

बनाने में काफी मेहनत

इस साड़ी को बनाने में काफी मेहनत लगती है।2- 3 महीने में यह साड़ी बनकर तैयार होती है। इसके अलावा बुनकर के अलावा 20 लोगों की मदद लगती है।

Image credits: social media
Hindi

साड़ी में जड़े जाएंगे सोने चांदी

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नीता ने 15-20 ऐसी साड़ियों के भी ऑर्डर दिए हैं जिसमें असली जरी के साथ ही सोने और चांदी के तारों से डिजाइन किया जाएगा जिसकी कीमत 8 लाख के अंदर होगी।

Image credits: Instagram
Hindi

सबसे महंगी साड़ी की मालकिन नीता

इसके अलावा नीता अंबानी ने लाख बूटी साड़ी भी खरीदी। इसे भी बनाने में 2 महीने का वक्त लगता है। बता दें कि मुकेश अंबानी की पत्नी के पास दुनिया की महंगी साड़ियों का कलेक्शन है।

Image credits: instagram/Manish Malhotra

7.5 लाख के जूते, 3 लाख का पर्स, अंबानी की बड़ी बहुरानी ने तो हद कर दी

कर्वी गर्ल्स इतराएंगी HOT LOOK पर, चुनें Aishwarya Sharma सी 9 Dress

Maharaj की लगेंगी बोल्ड+सुंदर रानी, जब लेंगी शालिनी पांडे सी 9 ड्रेस

पार्टी की बनेंगी जान-हस्बैंड की होगी शान, पहनें अनुष्का से लहंगे-साड़ी