Hindi

Maharaj की लगेंगी बोल्ड+सुंदर रानी, जब लेंगी शालिनी पांडे सी 9 ड्रेस

Hindi

पिंक सूट

स्ट्रैप पिंक कलर के सूट में महाराज एक्ट्रेस क्यूट लुक दे रही हैं। ऑर्गेंजा दुपट्टा, शॉर्ट कुर्ती और प्लाजो  को पहनकर आप पार्टी की शान बन सकती हैं।

Image credits: Instagram /shalzp
Hindi

लेदर ब्राउन बॉडी फिटेड ड्रेस

फिगर अगर परफेक्ट हो तो फिर आप लेदर ब्राउन बॉडी फिटेड ड्रेस पहन सकती हैं। इस तरह की ड्रेस आप कॉकटेल पार्टी में कैरी कर सकती है। मौसम कूल हो तो इस तरह का ड्रेस कैरी करनी चाहिए।

Image credits: Instagram /shalzp
Hindi

क्रॉप टॉप विद शॉर्ट्स

ब्लैक कलर के क्रॉप टॉप विद शॉर्ट्स में शालिनी बोल्ड लुक दे रही हैं। वो अपना परफेक्ट ऐब्स दिखा रही हैं। डांस क्लास या फिर एक्सरसाइज के दौरान इस तरह के आउटफिट चुन सकती हैं।

Image credits: Instagram /shalzp
Hindi

वी-नेक ब्लाउज

मिरर वर्क से सजे वी-नेक ब्लाउज डिजाइन काफी बोल्ड लुक देता है। वाइल्ड नेकलाइन वाले इस ब्लाउज को आप शालिनी की तरह लहंगा या साड़ी पर पहन सकती हैं।

Image credits: Instagram /shalzp
Hindi

ब्लैक बो वनपीस ड्रेस

ब्लैक कलर के वनपीस ड्रेस पर पिंक कलर का बो डिजाइन बनाया गया है जो काफी क्यूट लुक दे रहा है। ब्लेजर कॉलर वाले इस ड्रेस को आप दोस्तों के साथ हैंगआउट के टाइम पर कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram /shalzp
Hindi

डीप नेक सीक्वेंस नी-लेंथ ड्रेस

अगर ब्वॉयफ्रेंड के साथ कॉकटेल पार्टी का प्लान बना रही हैं या डेट नाइट का तो ग्रीन कलर के सीक्वेंस ड्रेस को पहनकर जा सकती हैं। अदाकारा की तरह आप शॉर्ट ड्रेस डिजाइन कराएं।

Image credits: Instagram /shalzp
Hindi

पर्पल लहंगा

राउंड नेक ब्लाउज के साथ पर्पल लहंगा में शालिनी पांडे बहुत ही खूबसूरत लग रही है। सगाई या दोस्त की शादी में आप इस तरह का लहंगा रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: Instagram /shalzp
Hindi

ब्लैक ड्रेस

डीप वी नेक ब्लैक ड्रेस हर किसी पर सिजलिंग लुक देता है। ब्लैक ड्रेस आपके बढ़े हुए वजन को भी छुपाता है। इस तरह की साटन की ड्रेस आपको 3000 के नीचे मिल जाएंगी।

Image credits: Instagram /shalzp
Hindi

स्लिट कट लॉन्ग स्कर्ट विद क्रॉप टॉप

स्लिट कलर के ब्लैक एंड व्हाइट स्लिट कट लॉन्ग टॉप के साथ एक्ट्रेस ने स्ट्रैब क्रॉप टॉप पहना है। आप बीच पर इस लुक को रिक्रिएट करके अपने चाहने वालों को मदहोश कर सकती हैं।

Image credits: Instagram /shalzp

पार्टी की बनेंगी जान-हस्बैंड की होगी शान, पहनें अनुष्का से लहंगे-साड़ी

लंबी Girls की खूबसूरती निखार देंगे, Katrina Kaif के 9 Latest Blouse

थमेंगी BF की सांसें और निगाहें, पहनें Kalyani Priyadarshan से 9 ब्लाउज

सास-ननद सिकोड़ेंगी नाक, जब पार्टी में पहन जाएंगी पत्रलेखा सी 8 साड़ी