Hindi

थमेंगी BF की सांसें और निगाहें, पहनें Kalyani Priyadarshan से 9 ब्लाउज

Hindi

मल्टी कलर स्क्वायर नेक ब्लाउज

एक्ट्रेस ने मल्टी कलर के लहंगे के साथ मल्टी कलर स्क्वायर नेक ब्लाउज कैरी किया है। इस तरह के ब्लाउज डिजाइन काफी ग्लैमरस लुक देते हैं। साथ में पाइपिंग में सिल्वर गोटा यूज किया है। 

Image credits: Kalyani Priyadarshan/instagram
Hindi

इंडो वेस्टर्न वी नेक ब्लाउज

एक्ट्रेस ने इंडो वेस्टर्न साड़ी के साथ वी नेक ब्लाउज डिजाइन कैरी किया है। इस तरह के ब्लाउज पार्टी के लिए बेस्ट रहेंगे, साथ ही आपको यंग लुक देंगे।

Image credits: Kalyani Priyadarshan/instagram
Hindi

गोटा पट्टी थ्रेड वर्क ब्लाउज

स्ट्रैपी ब्लाउज पहनकर बोर हो चुकी हैं तो इस तरह के गोटा पट्टी थ्रेड वर्क ब्लाउज चुनें। ये आपको गॉर्जियस लुक देंगे। इस ब्लाउज डिजाइन में एक्ट्रेस बहुत ही खूबसूरत दिख रही हैं।

Image credits: Kalyani Priyadarshan/instagram
Hindi

फ्रिल वर्क प्लंजिंग ब्लाउज

डिजाइनर ब्लाउज बनवाना चाहती हैं तो आप इस तरह का फ्रिल वर्क प्लंजिंग ब्लाउज बनवा सकती हैं। इस तरह के स्टाइलिश ब्लाउज आपके लुक को ग्लैम लुक देंगे। 

Image credits: Kalyani Priyadarshan/instagram
Hindi

एंब्रायडरी स्लीवलेस ब्लाउज

मस्टर्ड लहंगा के साथ एक्ट्रेस ने स्लीवलेस एंब्रायडरी ब्लाउज को कैरी किया है। इसे उन्होंने पोनीटेल हेयर स्टाइल के साथ कैरी किया है। इस तरह के ब्लाउज साड़ी के साथ परफेक्ट लुक देंगे।

Image credits: Kalyani Priyadarshan/instagram
Hindi

ब्लैक सेमी स्लीव ब्लाउज

पार्टी में साड़ी लुक को ग्लैमरस और स्टाइलिश बनाने के लिए इस तरह के डीप नेक ब्लैक सेमी स्लीव ब्लाउज कैरी किए जा सकते हैं।

Image credits: Kalyani Priyadarshan/instagram
Hindi

कट स्लीव सादा ब्लाउज

साड़ी के साथ आप सिंपल और सोबर लुक वाले ब्लाउज डिजाइन की तलाश में हैं तो इस तरह का कट स्लीव सादा ब्लाउज कैरी कर सकती हैं। इस तरह के ब्लाउज पार्टी में गॉर्जियस लुक देते हैं।

Image credits: Kalyani Priyadarshan/instagram
Hindi

डीप वी नेक ब्लाउज

एक्ट्रेस ने पिंक कलर के लहंगा के साथ डीप वी नेक ब्लाउज को कैरी किया है। इस लुक में वह बहुत ही बोल्ड लग रही हैं।

Image credits: Kalyani Priyadarshan/instagram

सास-ननद सिकोड़ेंगी नाक, जब पार्टी में पहन जाएंगी पत्रलेखा सी 8 साड़ी

देशी फैशन में लगाएं ग्लैमर का तड़का, चुनें Priyanka Chopra सी 8 Saree

Sawan में मोहल्लेभर में रहेंगे आपके चर्चे, चुनें ऐसे 9 Blouse Designs

पूर्व क्रिकेटर जहीर खान की Biwi के शाही ठाठ, गजब है सूट-साड़ी कलेक्शन