Hindi

सास-ननद सिकोड़ेंगी नाक, जब पार्टी में पहन जाएंगी पत्रलेखा सी 8 साड़ी

Hindi

व्हाइट एंड गोल्डन सिल्क साड़ी

अगर आप एकदम रॉयल लगना चाहती हैं, तो पत्रलेखा की तरह व्हाइट कलर की सिल्क साड़ी पहनें। जिसमें गोल्डन कलर का थ्रेड वर्क है। इसे फुल स्लीव्स ब्लाउज और एमराल्ड ज्वेलरी पर पेयर करें।

Image credits: Instagram
Hindi

रेड नेट साड़ी विथ ब्रालेट ब्लाउज

पत्रलेखा की ये साड़ी भी न्यूली वेडेड ब्राइड पर बहुत खूबसूरत लगेगी। जैसे उन्होंने लाल रंग की हैवी साड़ी पहनी है, उसके साथ स्टेप वाला ब्रालेट ब्लाउज कैरी किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

येलो ऑर्गेंजा साड़ी

ऑर्गेंजा साड़ी लाइटवेट होती है और काफी स्टाइलिश लगती है। आप पत्रलेखा की तरह येलो कलर की प्लेन ऑर्गेंजा साड़ी पहनें। इस पर येलो ब्रॉड स्ट्रैप वाला हॉल्टर नेक ब्लाउज पेयर करें।

Image credits: Instagram
Hindi

गुलाबी रफल साड़ी

नाइट पार्टी में अपने लुक से इंप्रेस करने के लिए आप रफल स्टाइल प्लेन पिंक कलर की साड़ी पहन सकती हैं। जिसमें चौड़ा बॉर्डर दिया है और उसके साथ स्लीवलेस सीक्वेंस ब्लाउज पेयर करें।

Image credits: Instagram
Hindi

गोल्डन ऑर्गेंजा साड़ी

पत्रलेखा की तरह क्लासी+बोल्ड लुक के लिए आप सिरोस्की का काम की हुई गोल्डन कलर की ऑर्गेंजा साड़ी कैरी कर सकती हैं। इसके साथ व्हाइट कलर का हैवी एल्बो स्लीव्स ब्लाउज कैरी करें।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लैक शिमरी साड़ी

नाइट पार्टी में आप ब्लैक कलर की साड़ी स्टाइल करें। जिसमें बॉर्डर पर ग्लिटरी डिजाइन दिया हुआ है और पल्लू पर खूबसूरत से हैंडमेड फूलों का वर्क किया गया है।

Image credits: Instagram
Hindi

हैवी बनारसी साड़ी

बनारसी साड़ी फॉरएवर होती है, आप पत्रलेखा जैसे रेड बेस में गोल्डन थ्रेड वर्क की हुई हैवी बनारसी साड़ी ट्राई करें। उसके साथ सिल्क का प्लेन स्लीवलेस ब्लाउज पहनें।

Image credits: Instagram

देशी फैशन में लगाएं ग्लैमर का तड़का, चुनें Priyanka Chopra सी 8 Saree

Sawan में मोहल्लेभर में रहेंगे आपके चर्चे, चुनें ऐसे 9 Blouse Designs

पूर्व क्रिकेटर जहीर खान की Biwi के शाही ठाठ, गजब है सूट-साड़ी कलेक्शन

अप्पी-फूफी सब देखेंगे नजाकत, गलियारे में पहनकर चलें Hina Khan से 8 सूट