Hindi

अप्पी-फूफी सब देखेंगे नजाकत, गलियारे में पहनकर चलें Hina Khan से 8 सूट

Hindi

गोटा वर्क ग्रीन सूट

आप चाहतें तो साटन सिल्क सूट में इस तरह के गोटा वर्क ग्रीन सूट खुद फैब्रिक खरीदकर सिलवाकर पहन सकती हैं। इस तरीके के सलवार कमीज में आपको काफी तरह के हैवी वर्क भी मिल जाएंगे।

Image credits: hina khan/instagram
Hindi

स्ट्रैट स्टाइल फ्लोरल सूट

सिंपल डिजाइन के कपड़े पहनना पसंद करती हैं तो इस तरह के स्ट्रैट स्टाइल फ्लोरल सूट चुन सकती हैं। इस तरह के सूट के साथ हैवी दुपट्टे को भी पहन सकती हैं। 

Image credits: hina khan/instagram
Hindi

लूज स्टाइल पाकिस्तानी सूट

आजकल ऐसे लूज स्टाइल पाकिस्तानी सूट खूब पसंद किए जा रहे हैं। इस तरह के सूट के साथ में हैवी झुमके को स्टाइल करें। साथ में वर्क मूजरी भी वियर करें। 

Image credits: hina khan/instagram
Hindi

प्रिंटेड कॉटन स्टाइल शरारा

समर सीजन में ऐसे प्रिंटेड कॉटन स्टाइल शरारा काफी ज्यादा पसंद किए जाते हैं। इस तरह के सूट के साथ आप पठानी स्टाइल सलवार भी पहन सकते हैं। नेकलाइन के लिए पैच वर्क कढ़ाई को चुन सकती हैं।

Image credits: hina khan/instagram
Hindi

घेरदार अनारकली सूट

अनारकली सूट एवरग्रीन फैशन ट्रेंड में रहते हैं। वहीं इसमें आपको अलग-अलग तरह की लेंथ देखने को मिल जाएंगी। इस तरह में प्लेन फ्लोर लेंथ सूट काफी ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं। 

Image credits: hina khan/instagram
Hindi

वेलवेट स्टाइल लॉन्ग सूट

इस तरह में आपको घेरे पर वर्क वाले और ऐसे सादा वेलवेट स्टाइल लॉन्ग सूट रेडीमेड में भी देखने को मिल जाएंगे। पार्टी वियर लुक के लिए इस तरह का डिजाइन बेस्ट रहेगा।

Image credits: hina khan/instagram
Hindi

ट्रपल कलर शरारा सूट

पाकिस्तानी स्टाइल के ट्रपल कलर शरारा सलवार-कमीज काफी चलन में है। इसमें ज्यादातर चौड़े घेर वाले कुर्ती के साथ घेरदार शरारा होता है। जो कि खूब स्टनिंग लगता है।

Image credits: hina khan/instagram

स्टाइल में नहीं हिना खान का तोड़,पहनती हैं ऐसे ब्लाउज करीना-आलिया फेल

प्रेगनेंसी में फैशन रहेगा बरकरार,Try करें इन हसीनाओं के आउटफिट्स

पिया जी भी उतारेंगे नज़र, जब पहनेंगी 9 Latest Mirror Work Blouse

36-38 जो भी हो B साइज, सुडौल लगेगा फिगर, ब्लाउज में डलवाएं 8 नेकलाइन