Hindi

पिया जी भी उतारेंगे नज़र, जब पहनेंगी 9 Latest Mirror Work Blouse

Hindi

नूडल स्ट्रेप ब्लाउज

फ्रंट एरिया को पूरा कवरेज देता नूडल्स स्टेप ब्लाउज आप ऑर्गेंजा या फिर सिल्क साड़ियों के साथ पहन सकती हैं। मिरर वर्क ब्लाउज प्लेन साड़ी को भी खास बना देता है।

Image credits: instagram
Hindi

स्ट्रेपलेस मिरर वर्क ब्लाउज

 स्ट्रेट लहंगा या फिर साड़ी के साथ फिगर फ्लॉन्ट करने के लिए ट्यूब वाले मिरर वर्क ब्लाउज भी ट्राई करके देखिए। ऐसे ब्लाउज सेक्सी लुक देते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

डीप वी नेक ब्लाउज

हैवी ब्रेस्ट के लिए आप वी नेकलाइन वाले मिरर वर्क ब्लाउज पहनें। ब्रेस्ट को अपलिफ्ट करने के साथ ही ऐसे ब्लाउज साड़ी या लहंगे में चार चांद लगा देते हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

बैक मिरर वर्क ब्लाउज

शरवरी ने बैक डिजाइन पर मिरर लटकन वाला ब्लाउज पहना है। खुद को सिजलिंग लुक देने के लिए ब्लाउज के फ्रंट के साथ ही बैक में मिरर वर्क वाला लटकन ब्लाउज पहनें। 

Image credits: instagram/sharvari
Hindi

फुल स्लीव मिरर वर्क ब्लाउज

छोटी हाइट को लंबा दिखाने के लिए आप लहंगे या फिर साड़ी के साथ लेटेस्ट नेकलाइन की फुल स्लीव ब्लाउज सिलवाएं। ऐसे ब्लाउज दिखने में गॉर्जियस लुके देते हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

क्रिस क्रॉस मिरर वर्क ब्लाउज

हॉट लुक के लिए ब्रेस्ट को फुल कवरेज देते हुए क्रिस क्रॉस ब्लाउज भी इन दोनों फैशन में है। टोंड फिगर वाली महिलाएं क्रिस क्रॉस ब्लाउज आसानी से वियर कर सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

डीप वी नेक जैकेट ब्लाउज

साड़ी या फिर लहंगे के साथ इन दिनों ब्लाउज और उसके ऊपर फुल या स्लीवलेस जैकेट का चलन काफी बढ़ चुका है। आप भी मिरर वर्क वाले ब्लाउज के साथ ऐसा एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

कटआउट मिरर वर्क ब्लाउज

लहंगे या फिर साड़ी के साथ बोट नेक ब्लाउज में आगे से वी कटआउट ब्लाउज बनवा सकती हैं। मिरर वर्क ब्लाउज में थोड़ी सी डिजाइन भी आपको डैशिंग लुक देगी।

Image credits: instagram

36-38 जो भी हो B साइज, सुडौल लगेगा फिगर, ब्लाउज में डलवाएं 8 नेकलाइन

बारिश में बेजान-बदसूरत नहीं लगेंगे नाखून,अपनाएं 8 नेल केयर टिप्स

जानू की बनेंगी जान, जब पहनेंगी अक्षर पटेल की वाइफ मेहा सी चनिया चोली

हूर को भी कर देंगी फेल, Triangle Body Shape वूमन लें 10 तरह की साड़ी