फ्रंट एरिया को पूरा कवरेज देता नूडल्स स्टेप ब्लाउज आप ऑर्गेंजा या फिर सिल्क साड़ियों के साथ पहन सकती हैं। मिरर वर्क ब्लाउज प्लेन साड़ी को भी खास बना देता है।
स्ट्रेट लहंगा या फिर साड़ी के साथ फिगर फ्लॉन्ट करने के लिए ट्यूब वाले मिरर वर्क ब्लाउज भी ट्राई करके देखिए। ऐसे ब्लाउज सेक्सी लुक देते हैं।
हैवी ब्रेस्ट के लिए आप वी नेकलाइन वाले मिरर वर्क ब्लाउज पहनें। ब्रेस्ट को अपलिफ्ट करने के साथ ही ऐसे ब्लाउज साड़ी या लहंगे में चार चांद लगा देते हैं।
शरवरी ने बैक डिजाइन पर मिरर लटकन वाला ब्लाउज पहना है। खुद को सिजलिंग लुक देने के लिए ब्लाउज के फ्रंट के साथ ही बैक में मिरर वर्क वाला लटकन ब्लाउज पहनें।
छोटी हाइट को लंबा दिखाने के लिए आप लहंगे या फिर साड़ी के साथ लेटेस्ट नेकलाइन की फुल स्लीव ब्लाउज सिलवाएं। ऐसे ब्लाउज दिखने में गॉर्जियस लुके देते हैं।
हॉट लुक के लिए ब्रेस्ट को फुल कवरेज देते हुए क्रिस क्रॉस ब्लाउज भी इन दोनों फैशन में है। टोंड फिगर वाली महिलाएं क्रिस क्रॉस ब्लाउज आसानी से वियर कर सकती हैं।
साड़ी या फिर लहंगे के साथ इन दिनों ब्लाउज और उसके ऊपर फुल या स्लीवलेस जैकेट का चलन काफी बढ़ चुका है। आप भी मिरर वर्क वाले ब्लाउज के साथ ऐसा एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं।
लहंगे या फिर साड़ी के साथ बोट नेक ब्लाउज में आगे से वी कटआउट ब्लाउज बनवा सकती हैं। मिरर वर्क ब्लाउज में थोड़ी सी डिजाइन भी आपको डैशिंग लुक देगी।